पटना: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कई जगहों पर पोस्टर लगाया गया है, जिसमें उनको 'द अनस्टेबल प्राइम मिनिस्टर कंटेंडर' बताया गया है. साथ ही सुल्तानगंज पुल हादसा का भी जिक्र किया गया है. इसको लेकर जेडीयू नेता और मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार को कोई स्वार्थ नहीं है. हमारे नेता ने कभी नहीं कहा कि प्रधानमंत्री बनने की लालच है. वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के लोग बौखला गए हैं.
"हमारे नेता ने कभी नहीं कहा कि वह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. उनको एक ही चीज की लालच है कि हमारे पुरखों ने अपनी कुर्बानी देकर जो लोकतंत्र लोकतंत्र स्थापित किया है, उस पर दाग ना लगे. संविधान बदला ना जाए. हम लोगों ने बिहार में नीतीश कुमार के विकास को देखा है. अगर नीतीश कुमार दिल्ली की गद्दी पर बैठेंगे तो सब कुछ सुधर जाएगा"- जमा खान, जेडीयू नेता सह मंत्री, बिहार सरकार
नीतीश की छवि खराब करने की साजिश: क्या पोस्टर से नीतीश कुमार की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है? इस सवाल पर जमा खान ने कहा कि कोई नुकसान होने वाला नहीं है. बीजेपी के लोग लोग बौखलाए हुए हैं, इसलिए कुछ भी कर सकते हैं. जमा खान ने कहा कि हमारे नेता कभी प्रचार में विश्वास नहीं करते हैं. जमा खान ने कहा कि पोस्टर एक साजिश है और यह गंदी राजनीति है लेकिन जनता इसका जवाब देगी.
'विपक्षी एकजुटता से बौखला गई बीजेपी': वहीं, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विपक्षी एकता को देखकर बीजेपी के लोग बेचैन हो गए हैं. यही कारण है कि बेंगलुरु में जाकर पोस्टरबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे उनको कोई फायदा होने वाला नहीं है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. 9 साल से उन्होंने क्या किया, इसका जवाब वह देते नहीं हैं. उल्टे उनके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी एकता को लेकर तरह-तरह के पोस्टर लगाते हैं जो कि गलत है.
"बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक से भाजपा के लोगों में बौखलाहट हो गई है, क्योंकि दलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बिहार में जब यह बैठक हुई थी दलों की संख्या मात्र 15 थी और आज जो बैठक हो रही है, उसमें दलों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. बौखलाहट की स्थिति में ही इस तरह का पोस्टर उन्होंने लगाने का काम किया है, जो कहीं से भी हमें उचित नहीं लगता है"- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी
लालू-नीतीश और तेजस्वी बैठक में शामिल: आपको बताएं कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक आज हो रही है, जिसमें 26 दल शामिल हो रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री संजय झा और आरजेडी सांसद मनोज झा भी गए हैं. पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की पहली बैठक हुई थी.