पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Narendra Modi Birthday) के अवसर पर शुक्रवार को पूरे बिहार में मेगा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Mega Vaccination Campaign in Bihar) चलाया गया. बिहार सरकार ने 30 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य को पार करते हुए 17 सितंबर को पूरे बिहार में 30 लाख 67 हजार 918 लोगों का टीकाकरण किया गया.
यह भी पढ़ें- पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.50 करोड़ से अधिक डोज
लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को बधाई दी है. अपने बधाई संदेश में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार ने एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखा है. अब तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पूरे देश में चलाये गये कोविड टीकाकरण महाअभियान में बिहार पहले स्थान पर रहा है. उम्मीद करता हूं कि स्वास्थ्य विभाग आगे भी इसी मनोयोग के साथ निरंतर काम करता रहेगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन के मेगा अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से की थी. वैक्सीनेशन के लिए बिहार में 17000 सेंटर बनाए गए थे. 50 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को अभियान में लगाया गया था. बिहार में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा 4 करोड़ 95 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इसी महीने 5.5 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है.
पूरे देश में नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया था. इस दौरान 2.50 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे विश्व इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया था. वहीं, पीएम मोदी ने रिकॉर्ड टीकाकरण के लिए डॉक्टरों, इनोवेटर्स, प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य देखभाल और सभी अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया था.
यह भी पढ़ें- ललन सिंह विधायकों और JDU नेताओं के साथ पार्टी कार्यालय में करेंगे समीक्षा बैठक