ETV Bharat / state

बिहार में 15 लाख लोगों ने गंवाई नौकरी, तेजस्वी बोले- NDA सरकार ने सब बर्बाद कर दिया - बिहार में एनडीए सरकार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक रिपोर्ट को शेयर कर दावा किया है कि बिहार में अप्रैल-मई 2020 में बेरोजगारी दर 46 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

tejashwi raised question
tejashwi raised question
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 10:26 AM IST

पटना: बिहार विधानसभा ( Bihar Assembly ) चुनाव के वक्त एनडीए ( NDA ) ने 19 लाख रोजगार ( Job In BIhar ) देने का वादा किया था. उस वादे को कितना पूरा किया गया, ये सभी जानते हैं. कोरोना काल में महामारी की वजह से कई लोगों ने अपनी नौकरियां गंवा दी. यही कारण है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) रोजगार के मुद्दे को लेकर केन्द्र और सरकार पर हमलावर रहते हैं.

मंगलवार की सुबह उन्होंने एक ट्वीट कर एक बार फिर एनडीए सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि विगत एक साल में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार खत्म हुए हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार लोगों से किया नौकरी देने का अपना वादा निभाने में नाकाम रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में आज मेगा वैक्सीनेशन, 822 केंद्रों पर 2.5 लाख कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य

दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए उक्त बातें कही हैं. उन्होंने जिस रिपोर्ट के साथ ट्वीट किया है, उसके अनुसार बिहार में असंगठित में 14.25 लाख रोजगार और संगठित क्षेत्र में 60 हजार नौकरियां गईं हैं. रिपोर्ट में ही बताया गया है कि अप्रैल-मई 2020 में बेरोजगारी दर 46 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. रिपोर्ट में इसी तरह की कई और बातें सामने आईं हैं, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने उसके माध्यम से एनडीए सरकार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा- 'विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त हुए हैं. NDA सरकार का 19 लाख नौकरियां/रोजगार देने का वादा था लेकिन क्या हुआ? सोचिए, डबल इंजन सरकार के झूठ ने आपके वर्तमान और भविष्य को कैसे बर्बाद कर दिया है? बेरोजगारी, बेकारी और महंगाई के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा.'

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, लगाया बड़ा आरोप

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही थी. उस वक्त इस पर जमकर सियासत भी हुई थी. इस पर नीतीश कुमार ने भी सवाल उठाया था और कहा था कि ये संभव है क्या? बता दें कि तेजस्वी यादव रोजगार के अलावा बिहार की कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर अकसर नीतीश सरकार पर निशाना साधते रहते हैं.

पटना: बिहार विधानसभा ( Bihar Assembly ) चुनाव के वक्त एनडीए ( NDA ) ने 19 लाख रोजगार ( Job In BIhar ) देने का वादा किया था. उस वादे को कितना पूरा किया गया, ये सभी जानते हैं. कोरोना काल में महामारी की वजह से कई लोगों ने अपनी नौकरियां गंवा दी. यही कारण है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) रोजगार के मुद्दे को लेकर केन्द्र और सरकार पर हमलावर रहते हैं.

मंगलवार की सुबह उन्होंने एक ट्वीट कर एक बार फिर एनडीए सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि विगत एक साल में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार खत्म हुए हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार लोगों से किया नौकरी देने का अपना वादा निभाने में नाकाम रही है.

ये भी पढ़ें- पटना में आज मेगा वैक्सीनेशन, 822 केंद्रों पर 2.5 लाख कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य

दरअसल, तेजस्वी यादव ने एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए उक्त बातें कही हैं. उन्होंने जिस रिपोर्ट के साथ ट्वीट किया है, उसके अनुसार बिहार में असंगठित में 14.25 लाख रोजगार और संगठित क्षेत्र में 60 हजार नौकरियां गईं हैं. रिपोर्ट में ही बताया गया है कि अप्रैल-मई 2020 में बेरोजगारी दर 46 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. रिपोर्ट में इसी तरह की कई और बातें सामने आईं हैं, जिसके बाद तेजस्वी यादव ने उसके माध्यम से एनडीए सरकार पर निशाना साधा है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा- 'विगत एक वर्ष में बिहार में 15 लाख नौकरियां और रोजगार समाप्त हुए हैं. NDA सरकार का 19 लाख नौकरियां/रोजगार देने का वादा था लेकिन क्या हुआ? सोचिए, डबल इंजन सरकार के झूठ ने आपके वर्तमान और भविष्य को कैसे बर्बाद कर दिया है? बेरोजगारी, बेकारी और महंगाई के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा.'

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार और अफसरशाही पर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, लगाया बड़ा आरोप

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त 10 लाख सरकारी नौकरी देने की बात कही थी. उस वक्त इस पर जमकर सियासत भी हुई थी. इस पर नीतीश कुमार ने भी सवाल उठाया था और कहा था कि ये संभव है क्या? बता दें कि तेजस्वी यादव रोजगार के अलावा बिहार की कानून व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर अकसर नीतीश सरकार पर निशाना साधते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.