ETV Bharat / state

Bihar Politics: विधान परिषद में नीतीश ने बीजेपी की तरफ इशारा कर क्यों कहा, 'ये लोग तो सब जानते हैं' - नीतीश ने सुनील सिंह के प्रश्नों का जवाब दिया

बिहार विधान परिषद में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार कुछ अलग अंदाज में नजर आए. दरअसल सीएम नीतीश कुमार ने परिषद में ठीक उस वक्त अपना बयान देना शुरू कर दिया, जब राजद के वरिष्ठ पार्षद सुनील कुमार सिंह (Nitish answered Sunil Singh questions) राजधानी के गंगा पथ पर लगने वाले जाम पर प्रश्न पूछ रहे थे.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:49 PM IST

पटना: विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में सोमवार को तारांकित प्रश्न पूछे जा रहे थे. राष्ट्रीय जनता दल के विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह ने सवाल पूछा कि पटना में गंगा नदी के किनारे नवनिर्मित गंगा पथ पर रात में आठ बजे तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसका कारण वहां पर बहुत सारे ठेले, खोमचे पर खाद्य सामग्री बेचा जाना है. क्या यह सही है कि पिकनिक के माहौल के कारण वाहनों का जमावड़ा हो जाता है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटना घट रही है.

इसे भी पढ़ेंः Land For Job Scam: बिल्ली की आवाज निकाल कर विरोधियों को चिढ़ाया, सातवें आसमान पर तेजस्वी का गुस्सा

कम समय में ही अधिक दूरी तय कर सकेंगेः सुनील सिंह ने पूछा क्या सरकार उक्त स्थल पर सुव्यवस्थित तरीके से वेंडिंग जोन, कियोस्क निर्माण, पार्क, सौंदर्यीकरण एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करना चाहती है. यदि हां तो कब तक और यदि नहीं तो क्यों? इसपर सदन में उपस्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जेपी गंगा पथ के पूरब और पश्चिम में विस्तार की योजना पर काम चल रहा है. एक बार जब यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी तो लोग कम समय में ही अधिक दूरी तय कर सकेंगे.

जाम की समस्या भी नहीं होगीः सीएम ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए कई काम हो रहे हैं. पटना में कई फ्लाईओवर बन रहे हैं. हालांकि उसके पहले प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता के जवाब से प्रश्नकर्ता संतुष्ट नहीं हुए. इस दौरान हस्तक्षेप करते हुए सीएम ने कहा कि 2013 से ही जेपी गंगा पथ पर काम चल रहा है. इसका एक हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है, आवागमन भी चालू है. इसका विस्तार आगे-पीछे पूरब और पश्चिम किया जाना है. इस सड़क से आने-जाने वालों को बेहद सुविधा होगी. जाम की समस्या भी नहीं होगी.

सरकार की महत्वकांक्षी योजना: प्रश्नकर्ता ने कहा कि फिलहाल इस सड़क पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. वाहनों का जमावड़ा रहता है. इससे दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं. इस पर सीएम ने कहा कि कभी मेरे साथ चलिए तब देखिएगा कि वहां क्या-क्या काम हो रहा है? इसके बाद विपक्ष की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें सब मालूम है, इसलिए वे चुप हैं. प्रश्नकर्ता ने जब कुछ और जानना चाहा तो सीएम ने कहा कि अभी चलिए, आपको जेपी गंगा पथ दिखाते हैं कि वहां क्या-क्या काम हो रहा है? इस पर प्रश्नकर्ता ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इस सड़क से एक क्रांति आ गई है.

पटना: विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में सोमवार को तारांकित प्रश्न पूछे जा रहे थे. राष्ट्रीय जनता दल के विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह ने सवाल पूछा कि पटना में गंगा नदी के किनारे नवनिर्मित गंगा पथ पर रात में आठ बजे तक लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसका कारण वहां पर बहुत सारे ठेले, खोमचे पर खाद्य सामग्री बेचा जाना है. क्या यह सही है कि पिकनिक के माहौल के कारण वाहनों का जमावड़ा हो जाता है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटना घट रही है.

इसे भी पढ़ेंः Land For Job Scam: बिल्ली की आवाज निकाल कर विरोधियों को चिढ़ाया, सातवें आसमान पर तेजस्वी का गुस्सा

कम समय में ही अधिक दूरी तय कर सकेंगेः सुनील सिंह ने पूछा क्या सरकार उक्त स्थल पर सुव्यवस्थित तरीके से वेंडिंग जोन, कियोस्क निर्माण, पार्क, सौंदर्यीकरण एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करना चाहती है. यदि हां तो कब तक और यदि नहीं तो क्यों? इसपर सदन में उपस्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जेपी गंगा पथ के पूरब और पश्चिम में विस्तार की योजना पर काम चल रहा है. एक बार जब यह सड़क बनकर तैयार हो जाएगी तो लोग कम समय में ही अधिक दूरी तय कर सकेंगे.

जाम की समस्या भी नहीं होगीः सीएम ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए कई काम हो रहे हैं. पटना में कई फ्लाईओवर बन रहे हैं. हालांकि उसके पहले प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता के जवाब से प्रश्नकर्ता संतुष्ट नहीं हुए. इस दौरान हस्तक्षेप करते हुए सीएम ने कहा कि 2013 से ही जेपी गंगा पथ पर काम चल रहा है. इसका एक हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है, आवागमन भी चालू है. इसका विस्तार आगे-पीछे पूरब और पश्चिम किया जाना है. इस सड़क से आने-जाने वालों को बेहद सुविधा होगी. जाम की समस्या भी नहीं होगी.

सरकार की महत्वकांक्षी योजना: प्रश्नकर्ता ने कहा कि फिलहाल इस सड़क पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. वाहनों का जमावड़ा रहता है. इससे दुर्घटनाएं भी हो रहीं हैं. इस पर सीएम ने कहा कि कभी मेरे साथ चलिए तब देखिएगा कि वहां क्या-क्या काम हो रहा है? इसके बाद विपक्ष की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें सब मालूम है, इसलिए वे चुप हैं. प्रश्नकर्ता ने जब कुछ और जानना चाहा तो सीएम ने कहा कि अभी चलिए, आपको जेपी गंगा पथ दिखाते हैं कि वहां क्या-क्या काम हो रहा है? इस पर प्रश्नकर्ता ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इस सड़क से एक क्रांति आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.