ETV Bharat / state

नीतीश कुमार से मिला विधान पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए जताया आभार - Bihar Niyojit Teacher

Bihar Niyojit Teacher: नए साल के अवसर पर नीतीश सरकार ने बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों को बड़ा तोहफा देते हुए राज्यकर्मी का दर्जा दे दिया है. इसके बाद से शिक्षकों में खुशी का माहौल है. वहीं, इनके प्रतिनिधि भी इस फैसले से उत्साहित नजर आ रहे है. विधान पार्षदों ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम से मुलाकात कर उन्हें इस फैसले पर बधाई दी है.

MLCs Meet CM Nitish On Bihar Niyojit Teacher Decision
नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा पर विधान पार्षदों में खुशी का माहौल
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 5:22 PM IST

पटना: बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद से राज्यभर में शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है. तो वहीं शिक्षक प्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री को इसके लिए बधाई दे रहे हैं. बुधवार को विधान पार्षदों ने पटना के एक अण्णे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम से मुलाकात कर उन्हें नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने पर बधाई दी है. वहीं, सीएम नीतीश के फैसले को लेकर जदयू नेता भी नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे है.

मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन: वहीं, इस दौरान विधान पार्षदों ने कहा कि जदयू एवं मुख्यमंत्री के प्रयास से ही नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया गया है. इस निर्णय से नियोजित शिक्षकों में काफी खुशी है. इसके लिए हम सभी मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हैं. मुलाकात के दौरान विधान पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव सहित अन्य विधान पार्षदों ने मुख्यमंत्री को सारण, छपरा प्रमंडलीय जिला मुख्यालय में स्थित 600 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी का नामकरण लोक कवि भिखारी ठाकुर के नाम पर 'भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी' किए जाने पर धन्यवाद दिया.

मुलाकात में ये लोग रहे शामिल: मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल की वित्त रहित महाविद्यालय एवं विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों के संबंध में भी चर्चा हुई. इस अवसर पर विधान पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रो संजय कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह, विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद रीना यादव, विधान पार्षद रेखा कुमारी, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने सभी विधान पार्षदों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी?: बता दें कि अब नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे. विशिष्ट शिक्षकों को वेतन के साथ-साथ भत्ता भी मिलेगा. कक्षा 1 से लेकर 5 तक के विशिष्ट शिक्षकों को 25 हजार वेतन मिलेगा. वहीं कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विशिष्ट शिक्षकों को 28000 रुपये जबकि कक्षा 9 से लेकर 10 तक के लिए 31 हजार रुपये और कक्षा 11 से लेकर 12 तक के विशिष्ट शिक्षकों को 32000 रुपये वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा.

मिलेंगे ये लाभ: बता दें कि राज्यकर्मी का दर्जा मिलने से नियोजित शिक्षकों को कई लाभ मिलेंगे. उनका वेतनमान बढ़ेगा, उन्हें पेंशन और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद महंगाई भत्ता, मकान, किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता, शहरी परिवहन भत्ता भी मिलेगा. समय-समय पर वेतन, भत्तों में संशोधन किया जा सकता है. 8 साल की अवधि के बाद शिक्षकों की प्रोन्नति भी हो सकती है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों को जिला में स्थानांतरित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े- राज्यकर्मी का दर्जा के लिए नियोजित शिक्षिकाओं ने केके पाठक का जताया आभार, बोलीं- आज ही होली और दिवाली

पटना: बिहार के नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद से राज्यभर में शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है. तो वहीं शिक्षक प्रतिनिधि भी मुख्यमंत्री को इसके लिए बधाई दे रहे हैं. बुधवार को विधान पार्षदों ने पटना के एक अण्णे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम से मुलाकात कर उन्हें नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने पर बधाई दी है. वहीं, सीएम नीतीश के फैसले को लेकर जदयू नेता भी नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे है.

मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन: वहीं, इस दौरान विधान पार्षदों ने कहा कि जदयू एवं मुख्यमंत्री के प्रयास से ही नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया गया है. इस निर्णय से नियोजित शिक्षकों में काफी खुशी है. इसके लिए हम सभी मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हैं. मुलाकात के दौरान विधान पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव सहित अन्य विधान पार्षदों ने मुख्यमंत्री को सारण, छपरा प्रमंडलीय जिला मुख्यालय में स्थित 600 क्षमतायुक्त प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी का नामकरण लोक कवि भिखारी ठाकुर के नाम पर 'भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी' किए जाने पर धन्यवाद दिया.

मुलाकात में ये लोग रहे शामिल: मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल की वित्त रहित महाविद्यालय एवं विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों के संबंध में भी चर्चा हुई. इस अवसर पर विधान पार्षद प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, विधान पार्षद डॉ संजीव कुमार सिंह, विधान पार्षद प्रो संजय कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद श्री संजीव श्याम सिंह, विधान पार्षद रविंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद कुमुद वर्मा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, विधान पार्षद रीना यादव, विधान पार्षद रेखा कुमारी, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने सभी विधान पार्षदों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी?: बता दें कि अब नियोजित शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे. विशिष्ट शिक्षकों को वेतन के साथ-साथ भत्ता भी मिलेगा. कक्षा 1 से लेकर 5 तक के विशिष्ट शिक्षकों को 25 हजार वेतन मिलेगा. वहीं कक्षा 6 से लेकर 8 तक के विशिष्ट शिक्षकों को 28000 रुपये जबकि कक्षा 9 से लेकर 10 तक के लिए 31 हजार रुपये और कक्षा 11 से लेकर 12 तक के विशिष्ट शिक्षकों को 32000 रुपये वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा.

मिलेंगे ये लाभ: बता दें कि राज्यकर्मी का दर्जा मिलने से नियोजित शिक्षकों को कई लाभ मिलेंगे. उनका वेतनमान बढ़ेगा, उन्हें पेंशन और अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलने के बाद महंगाई भत्ता, मकान, किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता, शहरी परिवहन भत्ता भी मिलेगा. समय-समय पर वेतन, भत्तों में संशोधन किया जा सकता है. 8 साल की अवधि के बाद शिक्षकों की प्रोन्नति भी हो सकती है. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों को जिला में स्थानांतरित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े- राज्यकर्मी का दर्जा के लिए नियोजित शिक्षिकाओं ने केके पाठक का जताया आभार, बोलीं- आज ही होली और दिवाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.