पटना: 22 अक्टूबर को पटना शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान कराया जाएगा. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए गुरुवार को वोटिंग होगी. जिसकी सभी तैयारी पूरी हो चुकी है. पटना में मंत्री नीरज कुमार और बीजेपी के पूर्व विधान पार्षद नवल यादव की किस्मत दांव पर लगी है. जेडीयू नेता और राज्य सरकार में मंत्री नीरज कुमार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से और नवल यादव शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एक बार फिर भाग्य आजमा रहे हैं.
प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला
पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 8 प्रत्याशियों और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. इसमें नीरज कुमार जदयू से, दिलीप कुमार कांग्रेस से और आजाद गांधी आरजेडी से मुख्य मुकाबले में हैं. इसके अलावा 11 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नवल किशोर यादव बीजेपी से, नारायण यादव आरजेडी से, अशोक कुमार यादव भाकपा से और पांच निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं.
विधान परिषद चुनाव की तैयारियां पूरी
पटना शिक्षक चुनाव के लिए 80 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 181 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. और 12 नवंबर को आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के परिसर में काउंटिंग की जाएगी.
कोरोना के कारण स्थगित हुआ था चुनाव
कोरोना महामारी के कारण शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव जुलाई से ही स्थगित थे. कई महीनों बाद आयोग ने चुनाव कराने का फैसला लिया है. और यह विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है. पटना के अलावे दरभंगा शिक्षक सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सारण सीट से सीपीआई के केदार पांडे तिरहुत सीट से सीपीआई के संजय सिंह के भाग्य का फैसला भी 22 अक्टूबर को ईवीएम में कैद हो जाएगा. इसके अलावा स्नातक सीट से जेडीयू के पूर्व विधान पार्षद दिलीप चौधरी के भाग्य का भी फैसला होगा.
करना होगा कोविड गाइडलाइन का पालन
मतदान के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था रहेगी. जिसके लिए मतदान कर्मी, आशा कार्यकर्ता और पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई है. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश की व्यवस्था होगी. निर्धारित तापमान से अधिक पाए जाने पर 15 मिनट बाद व्यक्ति की दोबारा जांच की जाएगी. ऐसे वोटर जिनका तापमान 100.4 डिग्री फारेनहाइट से अधिक रहेगा उन्हें मतदान के अंतिम घंटे में वोट डालने की अनुमति होगी. इसके लिए वैसे वोटरों को टोकन दिया जाएगा. मतदाताओं के बीच पर्याप्त दूरी हो इसका ख्याल रखा जाायेगा. मास्क पहन कर जाना अनिवार्य होगा. बगैर मास्क पहने बूथ पर पहुंचने पर 50 रुपये जुर्माना लिया जाएगा.