पटना: 66 वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर बिहार महिला कबड्डी टीम ने तैयार कर ली है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार बिहार कर रहा है. अपने घर में बिहारी दबंग खिलाड़ी बेहतर खेल दिखाने के लिए तैयार हैं. इसके लिए महिला खिलाड़ी कोच भावेश कुमार की निगरानी में प्रैक्टिस कर रही हैं.
आखिरी समय में मिला बिहार को मेजबानी
दरअसल 66 वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन आंध्र प्रदेश में होना था. लेकिन आखिरी समय में इसकी मेजबानी बिहार को मिल गई. राजधानी पटना में अलग-अलग राज्यों की टीम भाग लेने आ रही है. इसका आयोजन 11 से 14 जुलाई तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में होना है.
मैट पर जम कर पसीना बहा रहे खिलाड़ी
बिहार महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी मैट पर जमकर पसीना बहा रही हैं. कोच भावेश कुमार ने बताया कि टीम की तैयारी काफी अच्छी है. टीम के खिलाड़ी मेंटली और फिजिकली रूप से काफी स्ट्रांग हैं. रोजाना पांच से 6 घंटे का सुबह-शाम प्रैक्टिस सेशन चल रहा है. कभी-कभी दिन के तीन शिफ्ट में प्रैक्टिस सेशन भी चलाया जा रहा है. इस टुर्नामेंट के लिए टीम में बिहार पुलिस, रेलवे और राज्य के विभिन्न जिलों के उम्दा खिलाड़ियों को चयनित किया गया है.
टूर्नामेंट में बेहतर परफॉर्म खिलाड़ी उत्सुक
कम समय मिलने के बाद भी टीम के खिलाड़ी बेहतर परफॉर्म करने के लिए उत्सुक हैं. गौरतलब है कि टूर्नामेंट में सभी टीमों के खिलाड़ियों के रहने और प्रैक्टिस करने की पूरी व्यवस्था की गई है. बिहार की टीम टुर्नामेंट जीतने के लिए दिन-रात पसीना बहा रही है.