पटना: विश्व भर में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. इसके बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार भी अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ऐसी किसी भी निपटने के लिए तैयार है. इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा और एयरपोर्ट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.
लगातार हो रही समीक्षा बैठक
बिहार में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह चौकस है. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि उच्च स्तरीय बैठकों के जरिए लगातार हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं और अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा रहा है.
भारत-नेपाल सीमा पर की जा रही है स्क्रीनिंग
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा और एयरपोर्ट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. भारत-नेपाल सीमा पर 49 ऐसे जगह हैं जहां से लोग जा सकते हैं, वहां पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निगरानी के लिए सात अपर निदेशक स्तर के चिकित्सा पदाधिकारी की तैनाती भी की गई है. इसके अलावा चार डायरेक्टर इन चीफ स्तर के अधिकारियों को भी तैनात किया गया है.