पटना: बिहार इंटर परीक्षा 2024 पंजीकरण की तारीख बढ़ा (Bihar Inter Exam 2024 registration date extended) दी गई है. शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) के द्वारा किए गए एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए एक ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 7 जनवरी 2023 तक की विस्तारित अवधि में विलंब शुल्क के साथ किए जाने के लिए समिति द्वारा अवसर प्रदान किया गया है.
ये भी पढ़ें: BSEB Datesheet 2023: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं का टाइमटेबल जारी, देखें कब होगी परीक्षा
बिहार इंटर परीक्षा 2024 पंजीकरण की तारीख बढ़ी: ट्वीट में ये भी कहा गया है कि शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 7 जनवरी 2023 तक करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही यह भी जानकारी दी गई है कि जिन विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद शुल्क जमा नहीं हो पाया है तो उनका रजिस्ट्रेशन शुल्क दिनांक 7 जनवरी 2023 तक जमा कराते हुए उनकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी. यह भी जानकारी दी गई है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क जमा करने में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है.
-
#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/y11VsAXSrS
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/y11VsAXSrS
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 31, 2022#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/y11VsAXSrS
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 31, 2022
10वीं-12वीं का टाइमटेबल जारी: इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा यानी 12वीं का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक दोनों पालियों में किया जाएगा. जिसमें विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग तिथि पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से 20 जनवरी 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 16 जनवरी से 31 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों से विद्यार्थी प्राप्त कर सकेंगे.
इसी प्रकार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक (Bihar Board Matric Exam 2023 Datasheet) दोनों पालियों में किया जाएगा. मैट्रिक परीक्षा के लिए छात्र अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से 8 जनवरी से 15 जनवरी के बीच अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का परिणाम मार्च और अप्रैल के बीच जारी किया जाएगा.