पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने दावा किया है कि बिहार में टीकाकरण (Corona Vaccination) अभियान अपने लक्ष्य के अनुसार आगे बढ़ रहा है और हर हफ्ते इसमें तेजी आ रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से आने वाले दिनों में और अधिक टीका बिहार को मिलेगा और उसके बाद अभियान में और तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें- मिसाल! 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने वाला पहला प्रखंड बना बनकटवा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई
''केंद्र से वैक्सीन आने वाले दिनों में और अधिक संख्या में मिलेगी, क्योंकि लगातार उत्पादन बढ़ रहा है. हम लोगों ने केंद्र से मिलने वाली वैक्सीन के आधार पर ही अपना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया है. ऐसे तो 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीका देना है. आने वाले दिनों में अभियान और तेज होगा. हम लोगों ने ये दिखा दिया है कि 1 दिन में 7 लाख से अधिक वैक्सीन लोगों को दे सकते हैं.''- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार
बनकटवा प्रखंड पूरी तरह वैक्सीनेट
मोतिहारी जिले का बनकटवा प्रखंड (Bankatwa Block) पूरी तरह से वैक्सीनेट होने पर मंगल पांडे ने कहा कि ये हम लोगों की बड़ी उपलब्धि है. 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को प्रखंड में टीका दे दिया गया है और वैसे लोगों के लिए यह एक मैसेज है जो टीकाकरण (Vaccination)को लेकर भ्रम फैला रहे हैं.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर भी निशाना साधते हुए मंगल पांडे ने कहा कि उनका काम बोलते रहना है. लेकिन जब भी बिहार में संकट की स्थिति रहती है, तो बिहार से बाहर रहते हैं. डेल्टा प्लस (Delta Plus) को लेकर मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में अभी तक एक भी मरीज नहीं मिला है. कई लोगों का सैंपल जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है और इस पर हम लोगों की नजर है.
वैक्सीनेशन अभियान पकड़ेगा गति
बिहार में पिछले कुछ दिनों से वैक्सीनेशन अभियान की गति धीमी हुई है और इसका बड़ा कारण टीकाकरण की कम उपलब्धता रही है, लेकिन अब मंगल पांडे का दावा है कि आने वाले दिनों में बिहार को और अधिक वैक्सीन मिलेगा और वैक्सीनेशन का अभियान तेज होगा.
ये भी पढ़ें- अमेरिका की पूरी आबादी के बराबर हुआ भारत में टीकाकरण, फिर भी खुश नहीं विपक्ष: सुशील मोदी
6 महीने में 6 करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य
बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए बिहार में मेगा टीकाकरण अभियान जारी है. वैक्सीनेशन के लिए प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. हर वर्ग और व्यवसाय के हिसाब से लोगों का अलग-अलग टारगेट ग्रुप बनाया जा रहा है.