पटनाः दुनिया के दो देशों यूक्रेन और रूस में जंग छिड़ी हुई है. यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों (Student Stranded In Ukraine) को भारत सरकार युद्धग्रस्त देश से सकुशल वापसी करा रही है. अब केन्द्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है. केंद्र के इस फैसले के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया है. साथ ही ये एलान (Bihar Government Will Pay Fare Of Student) किया है कि बिहार आने वाले छात्रों का पूरा खर्च राज्य सरकार देगी.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंज के छात्रों ने यूक्रेन से शेयर किया तबाही का VIDEO, बोले- '..चारों तरफ गूंज रहे हैं बम के धमाके'
सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सीएम ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है- 'यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहारवासियों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है'.
-
यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहारवासियों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहारवासियों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2022यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहारवासियों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2022
वहीं, दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा- 'केन्द्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है. इसके लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद'
-
(2/3) केन्द्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है। इसके लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">(2/3) केन्द्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है। इसके लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2022(2/3) केन्द्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है। इसके लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2022
इसके बाद सीएम ने आखिर में लिखा कि- 'कल यूक्रेन से बिहारवासियों को भी लेकर दो विमानों के मुम्बई और दिल्ली में लैंड करने की सूचना मिली है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वहां से बिहार आने वाले लोगों का सम्पूर्ण किराया राज्य सरकार देगी'
-
(3/3) कल यूक्रेन से बिहारवासियों को भी लेकर दो विमानों के मुम्बई और दिल्ली में लैंड करने की सूचना मिली है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वहां से बिहार आने वाले लोगों का सम्पूर्ण किराया राज्य सरकार देगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">(3/3) कल यूक्रेन से बिहारवासियों को भी लेकर दो विमानों के मुम्बई और दिल्ली में लैंड करने की सूचना मिली है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वहां से बिहार आने वाले लोगों का सम्पूर्ण किराया राज्य सरकार देगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2022(3/3) कल यूक्रेन से बिहारवासियों को भी लेकर दो विमानों के मुम्बई और दिल्ली में लैंड करने की सूचना मिली है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वहां से बिहार आने वाले लोगों का सम्पूर्ण किराया राज्य सरकार देगी।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 25, 2022
यह भी पढ़ें - बिहार सरकार की अपील- यूक्रेन में रह रहे प्रदेश वासियों को लाने का प्रयास जारी, छात्र और अभिभावक ना हों परेशान
सीएम के इस एलान के बाद बिहार के उन तमाम परिवार वालों को भी काफी राहत महसूस होगी जो लगातार अपने बच्चों को देश वापस बुलाने की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि अभी भी बिहार के तकरीबन 1000 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं. हांलाकी कई बिहारी छात्र अपने वतन सुरक्षित वापस लौट आए हैं.
ये भी पढ़ेंः यूक्रेन में रूस के हमले से कभी न भूलने वाली तबाही, देखिए युद्ध के भयावह मंजर
जबकि जो छात्र अभी भी वहां फंसे है उनके पास खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है. वहीं छात्रों के सामने उनकी पढ़ाई पूरी न होने का गंभीर खतरा मंडरा रहा है, जो उनके हालात को और चुनौतीपूर्ण बना रहा है. आंकड़ों की मानें तो अभी भी यूक्रेन में बिहार के तकरीबन 1 हजार से ज्यादा छात्र फंसे हैं, जो इस उम्मीद के सहारे हैं कि उन्हें जल्द ही यहां से निकाल लिया जाएगा. भारत सरकार ने भी आश्वासन दिया है कि उनको सुरक्षित निकाला जाएगा.
पढ़ें : 3rd Day Of Russia-Ukraine War : यूक्रेन की राजधानी पर हमला, दहल उठा कीव
भारत सरकार की यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकालने की योजना है. वहां फंसे छात्रों को सीमा चौकियों पर पहुंचने के लिए कहा गया है. पोलैंड और लिथुआनिया में भारत के दूतावास ने नई एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि जो पोलैंड के रास्ते निकलना चाहते हैं वो भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर बस से पहुंचे.
एयर इंडिया की शुरुआती उड़ानों से पहले ही करीब 4 हजार लोग वहां से निकला जा चुका था. आज एअर इंडिया के एक और विमान यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट पहुंचा है जो छात्रों को स्वदेश लाया जा सके. भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के लिए शनिवार को और उड़ानें भी संचालित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें - Stranded in Ukraine: यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्र, जानें राज्यवार ब्यौरा, हेल्पलाइन नंबर्स
यह भी पढ़ें - यूक्रेन से दरभंगा लौटी छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा- वहां भय का माहौल, एयरलाइंस उठा रहीं मजबूरी का फायदा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP