पटना: कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने एक्शन प्लान तैयार किया है. प्लान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. साथ ही साथ लोगों को घरों से नहीं निकलने की नसीहत दी गई है. कई राज्य प्रधानमंत्री के फैसले को क्रियान्वित करवाने के लिए पहल कर रहे हैं लेकिन बिहार में संशय की स्थिति बरकरार है.
रविवार को पीएम मोदी ने जनता करती कर्फ्यू का आह्वान किया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से कहा है कि वह 1 दिन के लिए घर से बाहर न निकलें और शाम को ताली बजाकर लोगों को संदेश दें. प्रधानमंत्री के आह्वान पर राज्यों ने गाइडलाइंस जारी की हैं लेकिन बिहार में किसी तरह की सुगबुगाहट नहीं है.
बीजेपी मंत्री चिंतित
बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर गंभीरता नहीं दिखाई है और जनता कर्फ्यू को लेकर सरकारी स्तर पर कुछ ठोस पहल नहीं की गई है. भाजपा कोटे के मंत्री पीएम के आह्वान को लेकर जरूर चिंतित हैं. स्वास्थ्य विभाग इस बात की तैयारी कर रही है कि जनता कर्फ्यू को लेकर विज्ञापन निकाला जाए.
पीएम मोदी का आह्वान
- 22 मार्च, दिन रविवार को पीएम मोदी ने जनता के द्वारा लगाए जाने वाले जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है.
- पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि जनता कर्फ्यू पर घर की बालकनी से ताली या थाली बजाकर शाम 5 बजे डॉक्टरों, मीडिया से जुड़े लोगों, होम डिलीवरी करने वाले कर्मियों आदि का आभार व्यक्त करें, जो खतरे के बाद भी लोगों की सेवा में लगे हैं.