पटना: बिहार में मूसलाधार बारिश को देखते हुए राज्य सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. प्रकृति के इस कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री ऑफिस ने इस बाबत सोशल साइट्स पर सीएम की अपील वाली पोस्ट साझा की है. इस पोस्ट में आपातकालीन स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग के हेल्पलाइन नंबरों को भी शेयर किया गया है.
हेल्पलाइन नंबर
- कदमकुआं हेल्पलाइन नंबर 8210286544, 9431295882,
- एसडीआरएफ अधिकारी का नंबर 9801598289,
- पत्रकारनगर अधिकारी का नंबर 7992297183,
- एनडीआरएफ अधिकारी का नंबर 9973910810,
- कंकड़बाग का नंबर 6203674823,
- एसडीआरएफ अधिकारी का नंबर 8541908006,
- पटना सिटी के लिए 7903331869, 8340582547.
पटना वासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर
पटना में चारो ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. हालातों को देखते हुए पटना नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. 18003456644 पर फोन कर आप जानकारी दे सकते हैं. राजधानी की मुख्य सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है.
कई मंत्रियों के घरों में भी जलजमाव
शहर के कई इलाके की हालत तालाब जैसी हो गई है. यहां तक कि कई मंत्रियों के घरों में भी जलजमाव के हालात हैं. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा, जेडीयू नेता अजय आलोक के घरों में दो से तीन फिट पानी लगा है. नए नाले का निर्माण होने के बाद भी शहर में गंदे नाले के पानी से नरकीय स्थिति बनी है.
बाढ़ जैसी स्थिति
लगातार हो रही भारी बारिश से पटना में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. पाटलिपुत्र, राजेंद्र नगर, बोरिंग रोड समेत राजधानी के अधिकतर इलाकों में कहीं कमर भर तो कहीं घुटने भर पानी भर गया है. राजेंद्र नगर में हालत ऐसी हो गई कि यहां नाव की मदद से पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. वहां कई इलाकों में 5 फीट से अधिक पानी भर गया. पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की मदद ली गई है.