ETV Bharat / state

Education Minister Chandra Shekhar ने की लालू से मुलाकात, आप्त सचिव को ऑफिस आने से रोकने पर सुनिये क्या कहा.. - Bihar News

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक साथ बढ़ती तनातनी के बीच शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात की है. राबड़ी आवास से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि उनके आप्त सचिव को लेकर जो भी पत्र जारी किया है, उसके बारे में वह जानकारी जुटा रहे हैं.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 12:15 PM IST

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और एसीएस केके पाठक के बीच चल रही तनातनी में एक और नया मोड़ आ गया है. शिक्षा मंत्री का कहना है कि वह चीजों को देख रहे हैं. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कहा. उनका जवाब गोलमोल रहा. दरअसल गुरुवार को उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से भेंट करने के बाद 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से जो चीजें सामने आई है, मैं उसी को देख रहा हूं.

ये भी पढ़ें: Chandra Shekhar KK Pathak row: अब शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव के ऑफिस आने पर रोक, निर्देश जारी

"आप्त सचिव को क्या कहा है, उसे देख रहा हूं. चीजों को देखेंगे, समझेंगे उसके बाद ही कुछ बोलेंगे. आपलोग ही बताइये कि संविधान में कौन बड़ा है?"- डॉ. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार

संविधान में कौन बड़ा है?: शिक्षा मंत्री का यह भी कहना था कि विवाद कुछ नहीं है. जो चीजें सामने आई है, उसकी समीक्षा कराई जा रही है. एसीएस ने आप्त सचिव को क्या कहा है? इस मामले को देखा जाएगा. हालांकि उनका यह भी कहना था कि संविधान में कौन बड़ा है? यह आप लोग ही बताएं. जब चीजों को देखा समझा जा रहा है तो इतनी परेशानी क्यों है?

चंद्रशेखर के आप्त सचिव के ऑफिस आने पर रोक: असल में शिक्षा विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें मंत्री के आप्त सचिव कृष्णानंद यादव के कार्यालय आने पर रोक लगा दी गई है. पत्र में कहा गया है कि पिछले एक हफ्ते में उनके द्वारा पीत पत्रों में अलग-अलग तरह के निर्देश विभाग और विभागीय पदाधिकारयों को भेजे गए हैं. इस संबंध में उनको आगाह किया गया है कि वह आप्त सचिव (बाह्य) तौर पर हैं. लिहाजा नियमत: सरकारी अधिकारियों को सीधे पत्राचार नहीं करना चाहिए.

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और एसीएस केके पाठक के बीच चल रही तनातनी में एक और नया मोड़ आ गया है. शिक्षा मंत्री का कहना है कि वह चीजों को देख रहे हैं. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कहा. उनका जवाब गोलमोल रहा. दरअसल गुरुवार को उन्होंने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से भेंट करने के बाद 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से जो चीजें सामने आई है, मैं उसी को देख रहा हूं.

ये भी पढ़ें: Chandra Shekhar KK Pathak row: अब शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव के ऑफिस आने पर रोक, निर्देश जारी

"आप्त सचिव को क्या कहा है, उसे देख रहा हूं. चीजों को देखेंगे, समझेंगे उसके बाद ही कुछ बोलेंगे. आपलोग ही बताइये कि संविधान में कौन बड़ा है?"- डॉ. चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री, बिहार

संविधान में कौन बड़ा है?: शिक्षा मंत्री का यह भी कहना था कि विवाद कुछ नहीं है. जो चीजें सामने आई है, उसकी समीक्षा कराई जा रही है. एसीएस ने आप्त सचिव को क्या कहा है? इस मामले को देखा जाएगा. हालांकि उनका यह भी कहना था कि संविधान में कौन बड़ा है? यह आप लोग ही बताएं. जब चीजों को देखा समझा जा रहा है तो इतनी परेशानी क्यों है?

चंद्रशेखर के आप्त सचिव के ऑफिस आने पर रोक: असल में शिक्षा विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें मंत्री के आप्त सचिव कृष्णानंद यादव के कार्यालय आने पर रोक लगा दी गई है. पत्र में कहा गया है कि पिछले एक हफ्ते में उनके द्वारा पीत पत्रों में अलग-अलग तरह के निर्देश विभाग और विभागीय पदाधिकारयों को भेजे गए हैं. इस संबंध में उनको आगाह किया गया है कि वह आप्त सचिव (बाह्य) तौर पर हैं. लिहाजा नियमत: सरकारी अधिकारियों को सीधे पत्राचार नहीं करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.