पटना : आगामी 13 जनवरी को शिक्षा विभाग का बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों को बिहार सरकार नियुक्ति पत्र देगी. इसको लेकर गांधी मैदान में बड़ा कार्यक्रम किया जाना है. लेकिन इस वक्त की बड़ी अपडेट यह है कि इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के ही अपर मुख्य सचिव केके पाठक शामिल नहीं होंगे. इसके पीछे वजह यह है कि केके पाठक स्वास्थ्य कारणों से आगामी एक सप्ताह की छुट्टी पर चले गए हैं.
एक सप्ताह की छुट्टी पर केके पाठक : शिक्षा विभाग के आप्त सचिव राजीव रंजन ने जानकारी दी है कि, स्वास्थ्य कारणों से शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के के पाठक सोमवार 8 जनवरी 2023 से 14 जनवरी 2023 तक 1 सप्ताह के उपार्जित अवकाश पर हैं. ऐसे में उनकी उपस्थिति में सचिव शिक्षा विभाग के प्रभार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बैद्यनाथ यादव रहेंगे.
नवनियुक्त शिक्षकों ने ताली बजाकर किया था स्वागत : कहा जा रहा है कि, केके पाठक के अवकाश पर जाने से शिक्षा विभाग की नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में वह उल्लास देखने को नहीं मिलेगा जो पिछली बार देखने को मिला था. पिछली बार गांधी मैदान में 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में केके पाठक के मंच पर पहुंचते ही नव नियुक्त शिक्षकों ने जोरदार तालिया से स्वागत किया था. मंच से जब भी केके पाठक का नाम लिया जाता नवनियुक्त शिक्षक ताली बजाकर जोरदार स्वागत करते नजर आए थे.
मंच पर खलेगी केके पाठक की अनुपस्थिति! : दरअसल, खुले मंच से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केके पाठक के प्रयासों की सराहना की थी. नवनियुक्त शिक्षक केके पाठक को काफी पसंद करते हैं. ऐसे में जब शिक्षा विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में के के पाठक अवकाश में होने के कारण अनुपस्थित रहेंगे, तो स्वभाविक है कि वो उत्सह दिखेगा इसकी संभावना कम ही है. स्वास्थ्य कारणों से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एक सप्ताह के अवकाश पर हैं.
ये भी पढ़ें :-
'बिहार में 90 फीसदी स्कूल गांव में, आप सभी को गांव में ही रहना होगा'- शिक्षकों को केके पाठक की नसीहत
केके पाठक का खौफ : रातभर स्कूल में ही 'कांपती' रह गई महिला टीचर, जानिए क्या थी उसकी मजबूरी