ETV Bharat / state

'क्रिमिनल को नहीं दौड़ाओंगे तो...' : बिहार DGP का एक्शन शुरू, क्राइम कंट्रोल का फॉर्मूला बताया

बिहार में डीजीपी का पदभार संभालने के बाद आरएस भट्टी (DGP RS Bhatti) ने अधिकारियों को सख्त शब्दों में क्राइम कंट्रोल करने की नसीहत दी है. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से कई सारी बातें कहीं हैं. अपराधियों को पकड़ने का तरीका बताया है. उन्होंने कहा कि अगर क्रिमिनल को दौड़ाओगे नहीं तो क्रिमिनल आपको दौड़ाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

bihar dgp rs bhatti advised police to stop crime
bihar dgp rs bhatti advised police to stop crime
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 10:20 PM IST

आरएस भट्टी का बयान.

पटना: बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि अगर क्रिमिनल खाली बैठे रहेंगे तो खुराफात करेंगे. उन्होंने राज्य में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को अपने रवैये में बदलाव लाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जल्द ही सभी जिलों में जाएंगे. विशेषकर उन थानों में जाएंगे जहां क्राइम ज्यादा है. साथ ही अपराध रोकने के लिए उन्होंने पुलिस को कहा कि प्रिवेंशन ऑफ क्राइम यानी अपराध की रोकथाम के तरीकों पर ध्यान देने की जरूरत है. (high level meeting in patna) (bihar dgp rs bhatti advised police to stop crime)

ये भी पढ़ेंः पद संभालने से पहले ही एक्शन में आए DGP आरएस भट्टी, सभी जिलों के टॉप 10 अपराधियों की मांगी लिस्ट

'क्रिमिनल को नहीं दौड़ाएंगे तो वो आपको दौड़ाएगा': डीजीपी ने कहा कि अगर आप क्रिमिनल को दौड़ाओगे तभी अपराध काम होगा, अन्यथा क्रिमिनल आपको दौड़ाएंगे. डीजीपी भट्टी ने कहा कि मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि आप क्रिमिनल को दौड़ा नहीं सकते हो. आप उन्हें स्थिर होने देंगे तभी वे अपराध करेंगे. इसलिए क्रिमिनल पर नकेल कसें. आरएस भट्टी ने पटना में अपनी पहली हाई लेवल मीटिंग में ये सारी बातें कहीं. इस बैठक में राज्य के सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

बोले डीजीपी- 'मैं खुद करूंगा थानों की समीक्षा" : बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिस जिले के जिस थाने में ज्यादा अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, उन थानों का वह खुद जाकर समीक्षा करेंगे. जिले के एसपी को निर्देश दिया है कि थानेदारों से समन्वय स्थापित कर काम करें. छोटी-छोटी गलतियों पर उन्हें निलंबित करना कहीं से भी सही नहीं है, उनका भी परिवार है. उसका भी ध्यान रखना है.

"बेवजह पुलिस किसी व्यक्ति पर लाठीचार्ज न करें. पुलिसकर्मियों को अनुशासन को लेकर रेगुलर ट्रेनिंग करवाने की जरूरत है. पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग अति आवश्यक है. इसके लिए जिलों से मास्टर ट्रेनर्स को भी बुलाया जाएगा. पुलिसकर्मियों की यूनिफार्म होनी चाहिए. वह केंद्रीय पुलिस बल की जैसी होनी चाहिए ना कि जैसे-तैसे यूनिफॉर्म पहनकर ड्यूटी करना चालू कर दिया जाए. हर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग की व्यवस्था शुरू की जाए ताकि पुलिस कर्मियों को समय पर ट्रेनिंग मिल सके."- आरएस भट्टी, डीजीपी

इन पदों पर रह चुके हैं आरएस भट्टी: आर एस भट्टी डीजीपी बनने से पहले पटना के सिटी एसपी भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो सिवान, पूर्णिया, बोकारो (अब झारखंड) समेत अन्य कई जिलों में बतौर एसपी अपनी सेवा दे चुके हैं. बाहुबली नेता और सिवान के सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार करके लाने के कारण वो खासा सुर्खियों में रहे थे. इसके अलावा सारण इलाके के दबंग नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह के बड़े भाई स्वर्गीय दिलीप सिंह पर इन्होंने अलग-अलग मामलों में शिकंजा कसा था. भट्टी एक कड़क पुलिस ऑफिसर के तौर पर जाने जाते हैं.


आरएस भट्टी का बयान.

पटना: बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि अगर क्रिमिनल खाली बैठे रहेंगे तो खुराफात करेंगे. उन्होंने राज्य में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को अपने रवैये में बदलाव लाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जल्द ही सभी जिलों में जाएंगे. विशेषकर उन थानों में जाएंगे जहां क्राइम ज्यादा है. साथ ही अपराध रोकने के लिए उन्होंने पुलिस को कहा कि प्रिवेंशन ऑफ क्राइम यानी अपराध की रोकथाम के तरीकों पर ध्यान देने की जरूरत है. (high level meeting in patna) (bihar dgp rs bhatti advised police to stop crime)

ये भी पढ़ेंः पद संभालने से पहले ही एक्शन में आए DGP आरएस भट्टी, सभी जिलों के टॉप 10 अपराधियों की मांगी लिस्ट

'क्रिमिनल को नहीं दौड़ाएंगे तो वो आपको दौड़ाएगा': डीजीपी ने कहा कि अगर आप क्रिमिनल को दौड़ाओगे तभी अपराध काम होगा, अन्यथा क्रिमिनल आपको दौड़ाएंगे. डीजीपी भट्टी ने कहा कि मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि आप क्रिमिनल को दौड़ा नहीं सकते हो. आप उन्हें स्थिर होने देंगे तभी वे अपराध करेंगे. इसलिए क्रिमिनल पर नकेल कसें. आरएस भट्टी ने पटना में अपनी पहली हाई लेवल मीटिंग में ये सारी बातें कहीं. इस बैठक में राज्य के सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

बोले डीजीपी- 'मैं खुद करूंगा थानों की समीक्षा" : बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिस जिले के जिस थाने में ज्यादा अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, उन थानों का वह खुद जाकर समीक्षा करेंगे. जिले के एसपी को निर्देश दिया है कि थानेदारों से समन्वय स्थापित कर काम करें. छोटी-छोटी गलतियों पर उन्हें निलंबित करना कहीं से भी सही नहीं है, उनका भी परिवार है. उसका भी ध्यान रखना है.

"बेवजह पुलिस किसी व्यक्ति पर लाठीचार्ज न करें. पुलिसकर्मियों को अनुशासन को लेकर रेगुलर ट्रेनिंग करवाने की जरूरत है. पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग अति आवश्यक है. इसके लिए जिलों से मास्टर ट्रेनर्स को भी बुलाया जाएगा. पुलिसकर्मियों की यूनिफार्म होनी चाहिए. वह केंद्रीय पुलिस बल की जैसी होनी चाहिए ना कि जैसे-तैसे यूनिफॉर्म पहनकर ड्यूटी करना चालू कर दिया जाए. हर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग की व्यवस्था शुरू की जाए ताकि पुलिस कर्मियों को समय पर ट्रेनिंग मिल सके."- आरएस भट्टी, डीजीपी

इन पदों पर रह चुके हैं आरएस भट्टी: आर एस भट्टी डीजीपी बनने से पहले पटना के सिटी एसपी भी रह चुके हैं. इसके अलावा वो सिवान, पूर्णिया, बोकारो (अब झारखंड) समेत अन्य कई जिलों में बतौर एसपी अपनी सेवा दे चुके हैं. बाहुबली नेता और सिवान के सांसद रहे मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार करके लाने के कारण वो खासा सुर्खियों में रहे थे. इसके अलावा सारण इलाके के दबंग नेता और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह के बड़े भाई स्वर्गीय दिलीप सिंह पर इन्होंने अलग-अलग मामलों में शिकंजा कसा था. भट्टी एक कड़क पुलिस ऑफिसर के तौर पर जाने जाते हैं.


Last Updated : Dec 21, 2022, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.