पटना: बिहार के जमुई की अंजनी कुमारी (Anjani Kumari Javeline Throw Winner) जेवलीन थ्रो प्रतिस्पर्धा में वर्ल्ड एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप और एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के साथ ही एशियन गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर,पटियाला जाएगी. इस प्रशिक्षण शिविर में अंजनी के अलावा देश के 14 और खिलाड़ियों का एथेलेटिक्स के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के लिए चयन हुआ है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि अंजनी कुमारी बिहार की एक प्रतिभावान खिलाड़ी है. भविष्य में इस खिलाड़ी से बिहार को बहुत उम्मीद है.
ये भी पढे़ं- तीरंदाजी के प्रति दीवानगी ने अंजलि को दिलाई सफलता, कम संसाधन के बावजूद हासिल किया बड़ा मुकाम
इंडियन ग्रांड प्रिक्स में अंजनी कुमारी जीती स्वर्ण पदक: अभी हाल ही में बेंगलुरु में सम्पन्न हुए इंडियन ग्रांड प्रिक्स में सीनियर वर्ग श्रेणी में अंजनी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम रोशन किया है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और राज्य सरकार द्वारा निरंतर इन्हें प्रशिक्षित और प्रोत्साहित किया जाता है. जिसका परिणाम सभी के सामने है. यह बिहार के अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल ऊंचा करेगा. डीजी शंकरण ने बताया कि 1 अप्रैल से लेकर 31 जुलाई तक पटियाला में चलने वाले राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में देश के 14 अन्य खिलाड़ियों के साथ अंजनी कुमारी को वर्ल्ड और एशियन एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप के साथ ही एशियन गेम्स के लिए सरकार द्वारा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा.
जीत की मिली बधाई: जमुई की बेटी अंजनी कुमारी ने इस सफलता से बिहार को गौरवान्वित किया है. इस अवसर पर उसने प्रसन्नता जाहिर की. इसके साथ ही जीत की बधाई देने के लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विभाग की सचिव वन्दना प्रेयषी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण और निदेशक पंकज राज ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण भी बिहार के खिलाड़ियों को मान सम्मान के साथ उचित जगह भी मुहैया करा रही है. जिससे कि बिहार के खिलाड़ी आगे बढ़ करके बिहार सहित देश का नाम रोशन कर सकें.