पटना: बिहार में सोमवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 11801 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 89,660 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,01, 427 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,60,33,526 सैम्पलों की जांच हुई है.
राज्य में बीते 24 घंटे में 9228कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 23 हजार 514 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 77.88 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 67 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 2222 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 2720 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: 24 घंटे में 67 की मौत, 11801 नए मामले आए सामने
गया में 655, सारण में 568, औरंगाबाद में 550, बेगूसराय में 549, भागलपुर में 379, पश्चिमी चंपारण में 460 , मुजफ्फरपुर में 337, पूर्णिया में 384, वैशाली में 224, नवादा में 132, सीवान में 180, पूर्वी चंपारण में 266, कटिहार में 143, मुंगेर में 250, नालंदा में 220, गोपालगंज में 500, सुपौल 274, रोहतास में 201, जमुई में 96, मधेपुरा में 139, शेखपुरा में 35 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 35 से कम मरीज नहीं मिले हैं.