पटना: बिहार में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 11489 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 69,868 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 1,01,0 63 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,56,42,999 सैम्पलों की जांच हुई है.
ये भी पढ़ें: जीते जी तो नहीं हुआ इलाज, मरने के बाद पूर्व मंत्री को दी गई 21 बंदूकों की सलामी
रिकवरी रेट घटा
राज्य में बीते 24 घंटे में 5308 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 93 हजार 945 है. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर घटकर 80.36 फीसदी हो गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 59 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या 1956 हो गई है. राजधानी पटना अभी भी कोरोना संक्रमण के लिहाज से सर्वाधिक संवदेनशील बनी हुई है. यहां एक दिन में अभी तक के सबसे अधिक 2643 मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें: हद हो गयी नीतीश जी! देखिए किस तरह बाइक पर ले जाया जा रहा शव
गया में 945, सारण में 441, औरंगाबाद में 498, बेगूसराय में 530, भागलपुर में 387, पश्चिमी चंपारण में 348 , मुजफ्फरपुर में 602, पूर्णिया में 354, वैशाली में 197 , नवादा में 173 , सीवान में 285, पूर्वी चंपारण में 236, कटिहार में 164, मुंगेर में 239, नालंदा में 309,गोपालगंज में 187 , सुपौल 216, रोहतास में 155 , जमुई में 108 , मधेपुरा में 179, शेखपुरा में 151 नये मरीज मिले हैं. बिहार के अन्य जिलों में एक भी ऐसा जिला नहीं है, जहां 40 से कम मरीज नहीं मिले हैं.