पटना: देश में कोरोना संक्रमण (Covid 19 Case In Bihar) का मामला काफी तेजी से बढ़ने लगा है. बिहार में भी कोरोना एक बार फिर से अपने पैर पसार रहा है.बिहार में 24 घंटे के अंदर 8 मरीज कोविड पॉजिटिव मिले हैं. राहत की बात ये है कि 1 लाख 7 हजार 356 सैंपल की जांच की गई जिसमें 8 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. बिहार में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 84 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- सावधानी है जरूरी: बिहार में बढ़ने लगा कोरोना, 8 दिन में मिले 78 मरीज
आज मिले आंकड़ों के मुताबिक पटना से तीन केस, समस्तीपुर, मुंगेर और पूर्वी चंपारण से एक एक केस मिले हैं. सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. सभी की मॉनिटरिंग स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही है.
-
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,07,356🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,14,149 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 84 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/jVWQ16FFdn
">#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 13, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,07,356🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,14,149 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 84 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/jVWQ16FFdn#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 13, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,07,356🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 7,14,149 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 84 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/jVWQ16FFdn
स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़े के मुताबिक सूबे में अब तक 7 लाख 14 हजार 149 मरीज ठीक हो चुके हैं. हालाकि ओमीक्रोन वैरिएंट के अलर्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी हुई है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish On Corona ) ने भी माना है कि, बिहार में खासकर पटना में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. फिलहाल बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32 है.
-
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Update of the day.
➡️ 6 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 12th December.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 84
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/IWHfA6zA5O
">#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 13, 2021
Update of the day.
➡️ 6 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 12th December.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 84
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/IWHfA6zA5O#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 13, 2021
Update of the day.
➡️ 6 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 12th December.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 84
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/IWHfA6zA5O
जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि फिर से पूरी तैयारी की जा रही है. जांच और इलाज पर पूरा जोर है.
-
बिहार में विगत 24 घंटे में 02 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,149 एवं रिकवरी दर 98.32 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 84 हैं।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में विगत 24 घंटे में 02 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,149 एवं रिकवरी दर 98.32 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 84 हैं।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 13, 2021बिहार में विगत 24 घंटे में 02 मरीज हुए स्वस्थ, सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 7,14,149 एवं रिकवरी दर 98.32 प्रतिशत है। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 84 हैं।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 13, 2021
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को बिहार में मिले 23 नए कोरोना संक्रमितों में पटना में सर्वाधिक 13 और सीतामढ़ी में 3, बेगूसराय व मुजफ्फरपुर में 2-2, दरभंगा व वैशाली में 1-1 और अन्य राज्य से आए एक संक्रमित की पहचान की गई. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमिक्रॉन को लेकर सभी जिलों में कोरोना जांच की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए हैं.
पटना की बात करें तो रविवार को 13 एक्टिव मरीज (Corona Case In Patna) मिलें. जिसमें सात मरीज एजी कॉलोनी मोहल्ले के एक ही घर के हैं. इन 7 मरीजों में दो मासूम शामिल है. जिसमें एक 1 साल का एक लड़का और दूसरी 7 साल की बच्ची शामिल है. ये सभी एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. जिसमें कई सदस्य बाहर के राज्यों से भी पहुंचे थे.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP