पटना: दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मोदी सरकार के नीति के खिलाफ रैली का आह्वान (Congress rally in Delhi against Modi government) किया है. मुख्य रूप से कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार को घेरने का ऐलान किया है. जिसमें बिहार के कांग्रेसी नेता भी शामिल होंगे. इस रैली में बिहार के कांग्रेस के नेता अपने समर्थक के साथ कैसे दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचेगे, इसकी रणनीति बनाने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के विधायकों ने बैठक की.
ये भी पढ़ें-अतुल अंजान का बड़ा बयान, देश में कमजोर विपक्ष के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
दिल्ली में कांग्रेस की रैली: बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने दावा किया कि 4 सितंबर को रामलीला मैदान में जो रैली होने वाली है, उसमें बिहार से 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ता वहां पहुंचेंगे. जिसको लेकर तैयारी अभी से की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश की जनता बढ़ती महंगाई से तंग आ चुकी है. बावजूद इसके मोदी सरकार मंहगाई को बढ़ने से नहीं रोक रही है. कांग्रेस लगातार पूरे देश में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार का विरोध कर रही है. भ्रष्टाचार चरम पर है इसको भी रोकने की कोशिश वर्तमान सरकार नहीं कर रही है.
बिहार से कांग्रेस कार्यकर्ता जाएंगे दिल्ली: कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 सितंबर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जो रैली आहूत किया है, उसमें हम लोग भाग लेंगे. हमारे नेता राहुल गांधी भी इस रैली को संबोधित करेंगे. अजीत शर्मा ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा बिहार के कांग्रेसी कार्यकर्ता रैली में पहुंचे, इसको लेकर उन लोगों ने बैठक भी किया है.
मोदी सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन: कांग्रेस नेता ने कहा कि बैठक में विधायकों से अनुरोध किया गया है कि वह अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस के कार्यकर्ता को दिल्ली जाने के लिए कहें. विधायक भी अलग से अपने कार्यकर्ता को वहां पहुंचने की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 5000 से ज्यादा कार्यकर्ता 4 सितंबर को रामलीला मैदान में बिहार से पहुंचेंगे और मोदी सरकार का पोल पट्टी खोलने का काम करेंगे.
"टीकट अभी से कटाना अध्यक्ष महोदय ने शुरू कर दिए हैं. लोगों को भेजना है. पूरे देश में महंगाई चरण सीमा पर है. बेरोजगारी जो नरेंद्र मोदी जी ने 2014 में बोला था दो करोड़ रोजगार प्रत्येक वर्ष देंगे. आठ साल हो गया है. लोगों को नौकरी नहीं मिली है. टारगेट कुछ नहीं है. हमलोग अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लेकर जाएंगे. हमलोगों को 11 बजे वहां पहुंचना है. उसके बाद राहुल गांधी जी वहां आकर स्पीच देंगे. सबलोग रहेंगे वहां पर, हम चाहते हैं कि ये मैसेज ऐसा जाए की पूरे देश में क्रांति जाय."- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता
ये भी पढ़ें-आरा सेक्स कांड में RJD के पूर्व विधायक अरुण यादव के खिलाफ आरोप गठित