नई दिल्ली/ पटना: बीजेपी एमएलसी संजय पासवान ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया कि बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई. संजय पासवान ने कहा कि प्रदेश की जनता चाहती है कि राज्य में बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री बने. वहीं, एनडीए की तरफ से कहा जा चुका है कि विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ा जाएगा. इन बयानबाजियों पर अब कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.
सहयोगी दल का सिर्फ उपयोग करती है बीजेपी-शक्ति सिंह गोहिल
शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को जब अपने सहयोगी दलों की जरूरत पड़ती है तो उनके पांव पकड़ लेती है. सहयोगी दल का सत्ता के लिए इस्तेमाल करने के बाद बीजेपी उसे जमीन में गाड़ देती है, ताकि वो बाहर ही नहीं आ पाए. साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि संजय पासवान सहित बीजेपी के कुछ नेता पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर नीतीश कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं.
बीजेपी नीतीश कुमार का करेगी बुरा हाल
बिहार कांग्रेस प्रभारी ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में जेडीयू-बीजेपी के बीच कोई तालमेल नहीं है. दोनों पार्टियों की विचारधारा भी अलग अलग है. बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार का वह हाल करेगी कि ना वो घर के रहेंगे ना घाट के. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने महागठबंधन में रहकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा था और महागठबंधन की सरकार भी बनी थी. लेकिन नीतीश ही धोखा देकर बीजेपी के साथ चले गए. बीजेपी ने अपने फायदे के लिए उनको अपने साथ कर लिया था. अब बीजेपी का मतलब पूरा हो गया है. इसलिए अब बीजेपी के नेता नीतीश कुमार खिलाफ बोल रहे हैं.
महागठबंधन में आने पर होगी विचार विमर्श
सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन में फिर से वापस आने के सवाल पर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि अभी तो ऐसी कोई चर्चा नहीं है. अगर ऐसी कोई बात होगी तो महागठबंधन में सभी दल बैठकर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करेंगे.