ETV Bharat / state

Bihar Politics: अचानक विजय चौधरी से मिलने पहुंचे CM नीतीश कुमार, मंत्री से सुनिये क्या बात हुई? - Bihar cabinet expansion

बिहार की सियासत में इन मुलाकाता का दौर चल रहा है. बेंगलुरु से वापस आने के बाद पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 24 घंटे के अंदर दो बार आरजेडी चीफ लालू यादव से मुलाकात की थी, वहीं आज सुबह अचानक उन्होंने अपने करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर जाकर उनसे भेंट की. इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है.

नीतीश कुमार ने मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की
नीतीश कुमार ने मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 1:34 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 2:03 PM IST

मंत्री विजय चौधरी

पटना: रविवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की. सीएम को अचानक अपने आवास पर देखकर मंत्री भी हैरत में पड़ गए. हालांकि बहुत ज्यादा देर तक विजय चौधरी के आवास पर मुख्यमंत्री रुके नहीं. दोनों नेताओं के बीच कुछ देर ही बातचीत हुई और उसके बाद वहां से सीएम निकल गए.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: अचानक राबड़ी आवास पर तेजस्वी से मिलने पहुंचे CM नीतीश, क्या चाचा से नाराज है भतीजा?

"आप लोग के सामने ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आए थे. इधर से जा रहे थे तो मेरे यहां भी पहुंच गए. सीएम कभी-कभार आते रहते हैं"- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार

मणिपुर घटना पर बीजेपी को घेरा: वहीं बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मणिपुर की घटना और बिहार में हो रही घटनाओं को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान पर कहा कि मणिपुर की घटना और बिहार की घटना में लोगों को फर्क समझना चाहिए. मणिपुर में संगठित अपराध हो रहा है. बिहार में छिटपुट घटनाएं हो रही है.

मणिपुर में केंद्र और राज्य सरकार विफल: विजय चौधरी ने कहा कि मणिपुर के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. गृह मंत्री अमित शाह वहां पर जाकर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद हिंसक घटना नहीं रुक रही है. मणिपुर की सरकार निकम्मी है. केंद्र सरकार भी कुछ नहीं कर पा रही है.

मंत्री ने की राष्ट्रपति शासन की मांग: मंत्री ने कहा कि बिहार में छोटी घटना भी होती है तो बीजेपी के नेता राज्य सरकार से इस्तीफा मांग लेती है. मणिपुर में जिस तरह से घटना घट रही है, उससे निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है. मेरा मानना है कि जब तक शांति स्थापित नहीं होती, तब तक वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारी वहां पर नकाम है.

मंत्री विजय चौधरी

पटना: रविवार सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात की. सीएम को अचानक अपने आवास पर देखकर मंत्री भी हैरत में पड़ गए. हालांकि बहुत ज्यादा देर तक विजय चौधरी के आवास पर मुख्यमंत्री रुके नहीं. दोनों नेताओं के बीच कुछ देर ही बातचीत हुई और उसके बाद वहां से सीएम निकल गए.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: अचानक राबड़ी आवास पर तेजस्वी से मिलने पहुंचे CM नीतीश, क्या चाचा से नाराज है भतीजा?

"आप लोग के सामने ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी आए थे. इधर से जा रहे थे तो मेरे यहां भी पहुंच गए. सीएम कभी-कभार आते रहते हैं"- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार

मणिपुर घटना पर बीजेपी को घेरा: वहीं बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मणिपुर की घटना और बिहार में हो रही घटनाओं को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान पर कहा कि मणिपुर की घटना और बिहार की घटना में लोगों को फर्क समझना चाहिए. मणिपुर में संगठित अपराध हो रहा है. बिहार में छिटपुट घटनाएं हो रही है.

मणिपुर में केंद्र और राज्य सरकार विफल: विजय चौधरी ने कहा कि मणिपुर के हालात बद से बदतर हो चुके हैं. गृह मंत्री अमित शाह वहां पर जाकर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद हिंसक घटना नहीं रुक रही है. मणिपुर की सरकार निकम्मी है. केंद्र सरकार भी कुछ नहीं कर पा रही है.

मंत्री ने की राष्ट्रपति शासन की मांग: मंत्री ने कहा कि बिहार में छोटी घटना भी होती है तो बीजेपी के नेता राज्य सरकार से इस्तीफा मांग लेती है. मणिपुर में जिस तरह से घटना घट रही है, उससे निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है. मेरा मानना है कि जब तक शांति स्थापित नहीं होती, तब तक वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारी वहां पर नकाम है.

Last Updated : Jul 23, 2023, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.