पटना: ईद अल फितर के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम भाई-बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गयी इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शांति एवं समृद्धि आएगी. वहीं तेजस्वी यादव ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि
ये भी पढ़ें: Eid 2023: पटना में ईद से पहले पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
नीतीश कुमार ने ईद की शुभकामनाएं दी: सीएम नीतीश कुमार ने आगे लिखा, 'मेरी कामना है कि समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे। ईद का दिन ईनाम का दिन है. खुदा इस मुबारक दिन पर अपने नेक बंदों को ईनाम से नवाजते हैं. खुदा हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों का जीवन सुख, शांति, समृद्धि से भरा रहे.'
पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल: मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत एक महान देश है. यहां विभिन्न धर्मों, सम्प्रदायों एवं धर्मावलंबियों के बीच पारस्परिक सौहार्द्र, प्रेम और सहिष्णुता बेमिसाल है. यहां सभी लोग एक दूसरे के पर्व त्याहारों में शामिल होकर खुशियां बांटते हैं और एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते हैं. इसी से प्रदेश एवं देश को मजबूती मिलती है.
-
रमज़ान के मुकम्मल होने पर आप सभी को मुबारकबाद। आइये इस ईद को मुहब्बत और संजीदगी से मनायें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुल्क में ख़ुशहाली, भाईचारगी, तरक़्क़ी और इंसानियत की बुलंदी हो, परवरदिगार हम सबों को ज़रूरतमंदों का मददगार बनाये, इन्हीं दुआओं के साथ ख़ुदा हमारी तमाम इबादतों को क़ुबूल फ़रमाए।#EidMubarak pic.twitter.com/uZpNkBDQ47
">रमज़ान के मुकम्मल होने पर आप सभी को मुबारकबाद। आइये इस ईद को मुहब्बत और संजीदगी से मनायें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 21, 2023
मुल्क में ख़ुशहाली, भाईचारगी, तरक़्क़ी और इंसानियत की बुलंदी हो, परवरदिगार हम सबों को ज़रूरतमंदों का मददगार बनाये, इन्हीं दुआओं के साथ ख़ुदा हमारी तमाम इबादतों को क़ुबूल फ़रमाए।#EidMubarak pic.twitter.com/uZpNkBDQ47रमज़ान के मुकम्मल होने पर आप सभी को मुबारकबाद। आइये इस ईद को मुहब्बत और संजीदगी से मनायें।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 21, 2023
मुल्क में ख़ुशहाली, भाईचारगी, तरक़्क़ी और इंसानियत की बुलंदी हो, परवरदिगार हम सबों को ज़रूरतमंदों का मददगार बनाये, इन्हीं दुआओं के साथ ख़ुदा हमारी तमाम इबादतों को क़ुबूल फ़रमाए।#EidMubarak pic.twitter.com/uZpNkBDQ47
तेजस्वी यादव ने ईद की मुबारकबाद दी: वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने बधाई संदेश में कहा, "रमजान के मुकम्मल होने पर आप सभी को मुबारकबाद. आइये इस ईद को मोहब्बत और संजीदगी से मनाएं. मुल्क में खुशहाली, भाईचारगी, तरक्की और इंसानियत की बुलंदी हो, परवरदिगार हम सबों को जरूरतमंदों का मददगार बनाए, इन्हीं दुआओं के साथ खुदा हमारी तमाम इबादतों को कुबूल फरमाए. आप सभी लोगों को ईद अल फितर की मुबारकबाद."