पटना: बिहार के सिविल कोर्ट में बंपर वैकेंसी (Bihar Civil Court Recruitment 2022) निकली है. पटना सिविल कोर्ट भर्ती 2022 के तहत क्लर्क, स्टेनोग्राफर, कोर्ट रीडर सह गवाही लेखक और चपरासी के कुल 7692 पदों पर भर्ती ( Recruitment 2022 For 7692 Posts In Bihar) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 20 सितंबर से शुरू हो गयी है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2022 है.
पढ़ें- 'नीतीश जी! जब तक आप जिंदा हैं.. हमें नौकरी दे दीजिए', शिक्षक अभ्यर्थियों की मार्मिक अपील
बिहार में बंपर रोजगार: विभिन्न पदों के लिए कितनी वैकेंसी: 7692 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन में क्लर्क के लिए 3325 पद हैं. स्टेनोग्राफर के 1562 पद हैं, कोट रीडर के 1132 पद हैं और चपरासी के 1632 पद हैं.
कौन कर सकता है आवेदन: सभी पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा 21 से 37 वर्ष रखी गई है. वहीं महिलाओं, ईबीसी और ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है और उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है. वहीं एससी और एसटी के महिलाओं और पुरुषों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है और उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है.
अप्लाइ करने से पहले जानें योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग अलग है. दसवीं पास से लेकर ग्रेजुएशन किए हुए कैंडिडेट्स विभिन्न पदों पर अप्लाई कर सकते हैं. वैकेंसी से जुड़ी तमाम जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आप देख सकते हैं. क्लर्क पद के लिए क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन है. स्टेनोग्राफर के लिए ग्रेजुएशन, स्टेनो और टाइपिंग, कोर्ट रीडर के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है, वहीं चपरासी के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी और ओबीसी के उम्मीदवारों को ₹800 आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी और एसटी के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी को ₹400 आवेदन शुल्क देना होगा.
इन बातों का रखें खास ध्यान: आवेदन संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पटना सिविल कोर्ट के आधिकारिक वेबसाइट www.districts.ecorts.gov.in/patna पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन करते समय उम्मीदवारों का पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और मार्कशीट का विवरण अनिवार्य है.