ETV Bharat / state

'उपराष्ट्रपति बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं थी, सुशील मोदी का बयान बोगस' - BJP MP Sushil Modi

बिहार में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को एनडीए छोड़ने का कारण Vice President Candidate Controversy को बताया. लेकिन उनके बयान को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि वो जो कह रहे हैं वो बोगस बात है. वो कभी सीएम नहीं बनना चाहते थे. लेकिन...

नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 2:29 PM IST

पटना : बिहार में नडीए छोड़कर महागठबंधन के सहारे नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री (Nitish Kumar Oath As CM) बने. सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) के लगाए आरोपों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोगस करार दिया है. उन्होंने कहा कि वो जो मेरे खिलाफ बोल रहे हैं वो अपनी पार्टी में जगह बनाने के लिए बोल रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें दरकिनार कर दिया था. मैं कभी सीएम नहीं बनना चाहता था. अब महागठबंधन के साथ हैं तो पूरी ताकत से बिहार को आगे बढ़ाने की ओर बढ़ रहा हूं.

ये भी पढ़ें- बिहार में 16 अगस्त को हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार

"जिसको जो मन में आता है बोलता रहता है. उपराष्ट्रपति के बारे में बोगस बाते करते हैं. वे बोल रहें हैं. वे जितना बोले मेरे खिलाफ कि उन्हें जगह मिल जाए. बीजेपी ने उन्हें दरकिनार किया है. मैं कभी सीएम नहीं बनना चाहता था. अब महागठबंधन के साथ हैं. पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. जिनको जो मन में आता है, बोलते हैं. उन्हें जितना अधिकार है वे करें. मेरे पार्टी के मैक्सिम आदमी की कोई इच्छा नहीं थी. हम सब ने उन्हें जिताया. वे हमें हरा रहे थे. अमित शाह के इशारों में जो थे, वे हैं"- नीतीश कुमार, सीएम , बिहार

सुशील मोदी का नीतीश पर निशाना: दरअसल, एनडीए का साथ छोड़ते ही महागठबंधन के सहयोग से मुख्यमंत्री बने नीतीश पर बीजेपी ने हमले करने शुरू कर दिए हैं. सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनना (Vice President Candidate Controversy) चाहते थे और उनके पार्टी के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी के बड़े नेताओं से संपर्क भी किया था. भाजपा के लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं था. पार्टी की ओर से ऑफर नहीं मिलने के बाद से नीतीश कुमार ने गठबंधन से अलग होने के रोड मैप तैयार कर लिया था.

नीतीश ने सुशील मोदी के बयान को बताया बोगस: बिना नाम लिए आरसीपी को लेकर सीएम नीतीश ने साफ कहा कि उनके एजेंट थे, उसके बारे में तो लोगों ने बता ही दिया है. भूपेंद्र यादव की ओर से तेजस्वी यादव को ऑफर देने की बात हो रही थी. इस पर नीतीश कुमार ने तो कुछ नहीं बोला. लेकिन तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग मजबूती से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट हैं. हम लोगों ने इन्हें नेता माना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब 2024 की वे लोग चिंता करें. विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे को लेकर भी नीतीश कुमार ने कहा नियम कानून देख लें, जब हम लोग इधर आ गए हैं. कोई कुछ सोच रहा है सोचने दीजिए. इस दौरान गृह विभाग को लेकर पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं बोला. लेकिन मंत्रिमंडल जल्द विस्तार होगा इसका संकेत दिया.

'महागठबंधन के साथ मजबूती से आगे बढ़ेंगें: इस मौके पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 11 अगस्त को क्रांति हुई थी. देश कैसे आजाद हुआ, ये सबको पता है. बापू के नेतृत्व में हुआ. साथ ही बीजेपी के 7 से 8 महीने की सरकार पर सीएम ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें दरकिनार किया. अब महागठबंधन के साथ हैं. पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. जिनको जो मन में आता है, बोलते हैं लेकिन हमलोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

शहीद पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम: बता दें कि पटना में शहीद दिवस के अवसर पर सीएम और डिप्टी सीएम तेजस्‍वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने सचिवालय प्रांगण के सप्‍तमूर्ति पर 7 शहीदों और शाहीद पार्क में अमर ज्योति पर जवानों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. माना जा रहा है कि बिहार में 16 अगस्त को नीतीश कैबिनेट (Cabinet Expansion After August 15 In Bihar) का विस्तार हो सकता है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि 15 अगस्त के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

पटना : बिहार में नडीए छोड़कर महागठबंधन के सहारे नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री (Nitish Kumar Oath As CM) बने. सुशील मोदी (BJP MP Sushil Modi) के लगाए आरोपों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोगस करार दिया है. उन्होंने कहा कि वो जो मेरे खिलाफ बोल रहे हैं वो अपनी पार्टी में जगह बनाने के लिए बोल रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें दरकिनार कर दिया था. मैं कभी सीएम नहीं बनना चाहता था. अब महागठबंधन के साथ हैं तो पूरी ताकत से बिहार को आगे बढ़ाने की ओर बढ़ रहा हूं.

ये भी पढ़ें- बिहार में 16 अगस्त को हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार

"जिसको जो मन में आता है बोलता रहता है. उपराष्ट्रपति के बारे में बोगस बाते करते हैं. वे बोल रहें हैं. वे जितना बोले मेरे खिलाफ कि उन्हें जगह मिल जाए. बीजेपी ने उन्हें दरकिनार किया है. मैं कभी सीएम नहीं बनना चाहता था. अब महागठबंधन के साथ हैं. पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. जिनको जो मन में आता है, बोलते हैं. उन्हें जितना अधिकार है वे करें. मेरे पार्टी के मैक्सिम आदमी की कोई इच्छा नहीं थी. हम सब ने उन्हें जिताया. वे हमें हरा रहे थे. अमित शाह के इशारों में जो थे, वे हैं"- नीतीश कुमार, सीएम , बिहार

सुशील मोदी का नीतीश पर निशाना: दरअसल, एनडीए का साथ छोड़ते ही महागठबंधन के सहयोग से मुख्यमंत्री बने नीतीश पर बीजेपी ने हमले करने शुरू कर दिए हैं. सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनना (Vice President Candidate Controversy) चाहते थे और उनके पार्टी के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी के बड़े नेताओं से संपर्क भी किया था. भाजपा के लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं था. पार्टी की ओर से ऑफर नहीं मिलने के बाद से नीतीश कुमार ने गठबंधन से अलग होने के रोड मैप तैयार कर लिया था.

नीतीश ने सुशील मोदी के बयान को बताया बोगस: बिना नाम लिए आरसीपी को लेकर सीएम नीतीश ने साफ कहा कि उनके एजेंट थे, उसके बारे में तो लोगों ने बता ही दिया है. भूपेंद्र यादव की ओर से तेजस्वी यादव को ऑफर देने की बात हो रही थी. इस पर नीतीश कुमार ने तो कुछ नहीं बोला. लेकिन तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग मजबूती से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट हैं. हम लोगों ने इन्हें नेता माना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अब 2024 की वे लोग चिंता करें. विधानसभा अध्यक्ष के इस्तीफे को लेकर भी नीतीश कुमार ने कहा नियम कानून देख लें, जब हम लोग इधर आ गए हैं. कोई कुछ सोच रहा है सोचने दीजिए. इस दौरान गृह विभाग को लेकर पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं बोला. लेकिन मंत्रिमंडल जल्द विस्तार होगा इसका संकेत दिया.

'महागठबंधन के साथ मजबूती से आगे बढ़ेंगें: इस मौके पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 11 अगस्त को क्रांति हुई थी. देश कैसे आजाद हुआ, ये सबको पता है. बापू के नेतृत्व में हुआ. साथ ही बीजेपी के 7 से 8 महीने की सरकार पर सीएम ने कहा कि बीजेपी ने उन्हें दरकिनार किया. अब महागठबंधन के साथ हैं. पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे. जिनको जो मन में आता है, बोलते हैं लेकिन हमलोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

शहीद पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम: बता दें कि पटना में शहीद दिवस के अवसर पर सीएम और डिप्टी सीएम तेजस्‍वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने सचिवालय प्रांगण के सप्‍तमूर्ति पर 7 शहीदों और शाहीद पार्क में अमर ज्योति पर जवानों को श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. माना जा रहा है कि बिहार में 16 अगस्त को नीतीश कैबिनेट (Cabinet Expansion After August 15 In Bihar) का विस्तार हो सकता है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि 15 अगस्त के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

Last Updated : Aug 11, 2022, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.