पटना: बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, उप मुख्यमंत्री बिहार सुशील कुमार मोदी, पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को पत्र लिखा है. इसके जरिये उनसे अनुरोध किया गया है कि राज्य के होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, लाइन होटल, पर्यटन से जुड़े हुए बस, टैक्सी, ट्रैवल और टिकट बुकिंग एजेंसी के लिए विशेष राहत पैकेज बनाया जाना चाहिए.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे व्यवसायी
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने कहा कि बिहार में पर्यटन स्थल के अलावा धार्मिक स्थल भी काफी है. लेकिन फिलहाल सभी बंद है. जिसके कारण पर्यटन से जुड़े हुए सभी कारोबार ठप पड़े हैं. सभी व्यवसायी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इसलिए सरकार को इस पर विचार करना चाहिए.
विशेष राहत पैकेज बनाए सरकार
पीके अग्रवाल ने कहा कि सरकार को एक विशेष राहत पैकेज बनाना चाहिए. जिससे पर्यटन उद्योग पुनः अपने पैरों पर खड़ा हो सके. क्योंकि जब तक पर्यटन उद्योग फिर से पटरी पर नहीं आएंगे, तो राज्य के आर्थिक विकास में सहयोग नहीं कर पाएंगे. जिससे राज्य को काफी नुकसान होगा.