पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. बैठक शाम में साढ़े पांच बजे से मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होगी. अभी बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र चल रहा है और मानसून सत्र के बीच में यह कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ें- Nitish Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट की बैठक में 8 एजेंडों पर मुहर, इस विभाग में होगा पद सृजन
आज शाम होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक: ऐसे कैबिनेट की बैठक मंगलवार को ही बुलाई जाती रही है. लेकिन इस सप्ताह गुरुवार को बैठक होने जा रही है. पिछली बार कैबिनेट की बैठक 4 जुलाई को हुआ था. जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लगी थी. विदेश संस्थानों में मेडिकल ग्रेजुएट करने वाले छात्रों को बिहार सरकार सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में इन्टर्नशीप करने की स्वीकृति दी थी.
कैबिनेट बैठक में कई ऐजेंडों पर लगेगी मुहर: पिछली बैठक में बिहार बायोफ्यूल्स उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2023 की भी स्वीकृति दी गई थी. इसके साथ बिहार विधि पदाधिकारी नियमावली 2023 की स्वीकृति भी दी गयी थी. इसी तरह कई महत्वपूर्ण एजेंडे पर मुहर लगी थी. ऐसे में आज भी कई अहम एजेंडों पर कैबिनेट की मुहर लगने की उम्मीद है.
मानसून सत्र के बीच हो रहा कैबिने की बैठक: विधानसभा के मानसून सत्र के बीच आज यह बैठक हो रही है. इसलिए आज की कैबिनेट बैठक का ब्रीफिंग नहीं होगा. लेकिन बिहार सरकार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है, तो आज की कैबिनेट बैठक में भी सबकी नजर रहेगी. नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार क्या कुछ फैसला लेती है.