पटना: मंगलवार को बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी बातचीत चल रही है, जल्द कैबिनेट का विस्तार होगा. पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आप लोगों को जानकारी दे दी जाएगी.
इससे पहले अटकलें थी बिहार में लंबे समय से टल रहे मंत्रिमंडल विस्तार का पेंच सुलझ गया है. मंगलवार को नीतीश कुमार सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार कर सकते हैं.
वहीं सम्राट चौधरी, शाहनवाज हुसैन, नीतीश मिश्रा, कृष्ण कुमार ऋषि, राम प्रवेश राय और नंदकिशोर यादव का नाम भी भाजपा कोटे के संभावित मंत्रियों में आ रहा है.
बता दें कि आज विधान परिषद की दो सीटों पर चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार का नामांकन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि, जल्द ही कैबिनेट का विस्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए में चारों घटक दल एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
शाहनवाज को बनाया जा सकता है मंत्री
इस बीच, सूत्रों की मानें तो बीजेपी की तरफ से शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाया जा सकता है. एनडीए की तरफ से अभी तक किसी भी अल्पसंख्यक नेता को मंत्री नहीं बनाया गया है. ऐसे में शाहनवाज हुसैन को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है. हालांकि, जेडीयू अपने कई पुराने नेताओं को मंत्री बना सकती है.
संजय जायसवाल ने क्या कहा था
रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद ने मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने सुबह तक (सोमवार) सब कुछ स्पष्ट होने का दावा किया गया है.