पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले सीएम नीतीश कुमार सरकारी खजाना खोला है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 61 एजेंडों पर मुहर लगी है.
- आरा में बनेगा नया मेडिकल कॉलेज. जीरो माइल पर बनेगा.
- जम्मू-कश्मीर के बारामूला आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के परिजन को नौकरी देने पर मुहर.
नीतीश कैबिनेट ने 9500 करोड़ रुपये से अधिक राशि की खर्च करने पर दी मंजूरी
- कोविड महामारी से लड़ने के लिए 453 करोड़ की राशि स्वीकृत
- मिड डे मिल लाभुकों के खाते में भेजी जाएगी राशि, 151 करोड़ रुपये DBT करने पर मंजूरी
- बिजली बोर्ड के कर्मियों के अंफंडेड टर्मिनल वेनिफीट भुगतान के लिए 757 करोड़ रुपये की स्वीकृति
- बाढ़ को लेकर कंटीजेंसी फंड में 1500 करोड़ रुपये
- कोविड महामारी की जागरूकता अभियान चलाएगा आपदा प्रबंधन विभाग
- आपदा प्रबंधन विभाग को मिला 645 करोड़ रुपये
- राशि की प्रशासनिक मंजूरी के साथ खर्च करने पर कैबिनेट की हरी झंडी
बिहार विधानमंडल का सत्रावसान के लिए CM अधिकृत
मुख्यमंत्री को दिया गया अधिकार, अब तक कैबिनेट से से होता रहा है सत्रावसान
- SAP जवानों का सेवा विस्तार, अगले 5 साल के लिए मिला एक्सटेंशन
स्वास्थ्य व्यवस्था पर सुधार के लिए एक कदम
- मधेपुरा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 356 पदों का सृजन, 100 एमबीबीएस पोस्ट सैंक्शन
- पारा मेडिकल कालेज में 1 हजार 235 नए पदों का सृजन
- पावापुरी नालन्दा मेडिकल कॉलेज में 540 नए पदों का सृजन
- बेतिया मेडिकल कॉलेज में 539 नए पदों का सृजन
बालू घाटो की बन्दोबस्ती का एक्सटेंशन
31 दिसम्बर 2020 तक के लिए मिला एक्सटेंशन
- पटना के इंटर स्टेट बस टर्मिनल के बेहतर रख रखाव और संचालन के लिए सोसायटी का गठन
- कोविड महामारी में ऊर्जा विभाग का जबरदस्त नुकसान, ऊर्जा शुल्क वसूली में हुआ नुकसान. 3 हजार 500 करोड़ रुपये की नुकसान