ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव : बिहार में NDA पस्त, सिर्फ एक सीट पर मिली जीत - विधानसभा उपचुनाव

5 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

patna news
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 7:07 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 5:22 PM IST

पटना: विधानसभा उपचुनाव के मतदान की काउंटिंग की प्रक्रिया खत्म हो गई है. इस उपचुनाव में 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम आ गए हैं. दो विधानसभा सीटों पर आरजेडी ने जीत दर्ज की है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी है. वहीं, किशनगंज से एआईएमआईएम को जीत मिली है. जबकि एनडीए गठबंधन के खाते में महज एक सीट गई है.

LIVE UPDATE

  • नाथनगर सीट पर जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल को जीत मिली है.
  • आरजेडी की राबिया खातून की नाथनगर सीट से हार हुई है.
  • 17वें राउंड के बाद जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल-42,628 वहीं राजद की राबिया खातून को 41,203 वोट मिले
  • नाथनगर: 14वें राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी राबिया खातून जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल से 1168 मतों से आगे
  • नाथनगर : 13वें राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 1410 वोट से आगे.
  • दरौंदा से निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह की जीत.
  • जेडीयू प्रत्याशी अजय सिंह की हार.
  • सिमरी बख्तियारपुर से राजद प्रत्याशी जफर आलम की जीत, जेडीयू के अरुण यादव की हार.
  • दरौंदा: निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह एनडीए प्रत्याशी अजय सिंह से 19,414 वोट से आगे.
  • नाथनगर : दसवें राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी राबिया खातून जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल से 708 मतों से आगे.
  • नाथनगर : नौवें राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी राबिया खातून जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल से 616 मतों से आगे.
  • बेलहर से राजद के रामदेव यादव ने जीत दर्ज की.
  • रामदेव यादव ने जेडीयू के लालधारी यादव को हराया.
  • किशनगंज से AIMIM के प्रत्याशी कमरूल हुदा ने जीती चुनाव.
  • 16352 वोटों से AIMIM को मिली जीत.
  • बेलहर विधानसभा उपचुनाव 2019.
  • रामदेव यादव (राजद) - 23005
  • लालधारी यादव (जदयू) -14049
  • कज्जाम अंसारी (निर्दलीय) - 685
  • विनोद पंडित (निर्दलीय) - 1912
  • 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद एआईएमआईएम प्रत्याशी 12,903 वोटों से आगे.
  • 9 वें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह और जदयू के अजय सिंह के बीच मुकाबला.
  • 7428 वोट से व्यास सिंह आगे
  • किशनगंज : 11 वें राउंड के बाद एआईएमआईएम के प्रत्याशी 10575 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • नाथनगर : सातवें राउंड की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 7294 वोट से आगे.
  • नौवें राउंड के बाद लोजपा को 1,75,618 और कांग्रेस को 1,28,619 जबकि नोटा को 11,656 वोट मिले.
  • किशनगंज में AIMIM प्रत्याशी 7398 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • छठे राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 7254 वोट से आगे.
  • पांचवें राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 5811 वोट से आगे.
  • सहरसा सिमरी बख्तियारपुर उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार 3380 से आगे
  • चौथे राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 5275 वोट से आगे.
  • किशनगंज से बीजेपी की स्वीटी सिंह तीन हजार वोट से आगे.
  • सिमरी बख्तियारपुर से जेडीयू के अरुण कुमार 4 हजार वोट से आगे.
  • किशनगंज: 6वें राउंड की काउंटिंग के बाद 1552 वोटों से AIMIM आगे.
  • दरौंदा से निर्दलीय करणजीत सिंह 3 हजार वोट से आगे.
  • निर्दलीय उम्मीदवार शैलेन्द्र यादव से आगे
  • तीसरे राउंड के गिनती के बाद नाथनगर विधानसभा से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल 4486 मतों से आगे.
  • दरौंदा निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह 1376 वोट से आगे.
  • शैलेन्द्र यादव से टक्कर, जदयू प्रत्याशी से 2353 वोटों से आगे
  • बेलहर: RJD प्रत्याशी रामदेव यादव पांचवें राउंड में 8000 वोटों से आगे, लालधारी यादव पीछे चल रहे हैं.
  • किशनगंजः भाजपा 5 वे राउंड मे 1051 वोटों से भाजपा प्रत्याशी आगे.
  • दूसरे राउंड के गिनती के बाद नाथनगर विधानसभा से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल 1438 मतों से आगे.
  • राजद उम्मीदवार रामदेव यादव जेडीयू के लालधारी यादव से 4100 वोटों से आगे.
  • किशनगंज से NDA स्वीटी सिंह आगे.
  • कुल 2826 वोट से आगे.
  • दरौंदा से निर्दलीय करणजीत सिंह 934 वोटों से आगे.
  • नाथनगर से JDU 1089 वोट से आगे.
  • बेलहर से RJD कुल 3697 से आगे.
  • नाथनगर में पहले राउंड की गिनती समाप्त.
  • नाथनगर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल आगे
  • बेलहर में दूसरे राउंड की गिनती के बाद राजद के रामदेव यादव 3,424 वोट से आगे.
  • नाथनगर से जेडीयू प्रत्याशी आगे.
  • किशनगंज में सईदा बानो पीछे चल रही हैं
  • दरौंदा से जेडीयू पीछे
  • किशनगंज उपचुनाव के पहले राउंड का परिणाम
  • बीजेपी 12,412, एआईएमआईएम 7,674
  • बेलहर से RJD आगे.
  • सिमरीबक्तियारपुर से RJD आगे.
  • किशनगंजः पोस्टल बैलेट मे भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह आगे.
  • 9 पोस्टल बैलेट में 2 रद्द.
  • 7 वोट भाजपा के खाते में.
  • कुछ देर इवीएम का रूझान आयेगा.
  • पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी.
  • सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
    1
    जीत की जलेबियां तलता हलवाई

5 विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है. सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. राज्य में 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को 2020 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइल माना जा रहा है.

2
मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ ही नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए हुए वोटिंग के नतीजे आएंगे. इन सभी विधानसभा सीटों पर जेडीयू ने चार और बीजेपी ने एक किशनगंज विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारा था. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी ने चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारा तो कांग्रेस ने एक विधानसभा सीट के साथ एक लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़े किये.

पांच विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू

कहां से कौन उम्मीदवार?

दरौंदा विधानसभा सीट
दरौंदा विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक कविता सिंह 2019 में सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया . ऐसे में दरौंदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जेडीयू ने कविता सिंह के पति अजय सिंह को उतारा है. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने उमेश सिंह पर दांव लगाया है. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने निर्दलीय ताल ठोकर जेडीयू की परेशानी को बढ़ा दिया था. रणजीत सिंह को बीजेपी नेताओं का खुलकर समर्थन मिलने से आरजेडी को अपनी जीत की उम्मीद नजर आ रही है.

किशनगंज सीट
किशनगंज से सांसद चुने गए डॉ. जावेद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया है. वहीं, AIMIM ने कमरुल हुदा को चुनावी दंगल में उतारकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी थी.

बेलहर सीट
जेडीयू नेता गिरधारी यादव के सांसद बनने के बाद बेलहर सीट रिक्त हुई थी. इस विधानसभा सीट पर जेडीयू नेता लालधारी यादव चुनावी मैदान में उतरे थे. जबकि आरजेडी की ओर से पूर्व विधायक रामदेव यादव ने ताल ठोका. इस तरह से बांका की बेलहर सीट पर यादव बनाम यादव की सियासी जंग हो गई थी. जेडीयू प्रत्याशी लालधारी यादव सांसद गिरधारी यादव के भाई हैं.

सिमरी बख्तियारपुर
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जेडीयू ने पूर्व विधायक अरुण यादव को उतारा तो आरजेडी ने जफर आलम को उतारा था. इस तरह से जेडीयू और आरजेडी के बीच सीधी लड़ाई थी. दिनेश चंद्र यादव के सांसद बनने से इस सीट पर विधानसभा का उप चुनाव हुआ.

नाथनगर सीट
नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल मैदान में उतरे थे. उनके खिलाफ आरजेडी ने राबिया खातुन को उतारा. वहीं, महागठबंधन से नाराज जीतनराम मांझी ने भी अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मार्चा से अजय राय पर दांव खेलकर आरजेडी की मुसीबत बढ़ा दी थी.

कुल 49.90% मतदान
इस विधानसभा उपचुनाव में कुल 49.90% मतदान हुआ था. वहीं, बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर में मतदान 4 बजे ही खत्म हो गया था. समस्तीपुर लोकसभा और किशनगंज, दरौंदा और नाथनगर विधानसभा सीट पर 5 बजे तक मतदान हुआ. सिमरी बख्तियारपुर में कुल 52.50% और बेलहर में 53.49% मतदान हुआ था. वहीं, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 45% मतदान हुआ. किशनगंज विधानसभा सीट पर 59.18%, दरौंदा में 42.20% और नाथनगर में 43.20% वोटिंग हुई.

मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस विधानसभा उपचुनाव में कई मतदान केंद्रों पर मतदान देरी से शुरू हुआ था, तो कहीं-कहीं ईवीएम खराब होने की भी सूचना मिली थी. जिसे बदल दिया गया था. किसी-किसी मतदान केंद्रों पर लोगों द्वारा मतदान का विरोध भी किया गया. वही, विधानसभा उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. साथ ही चुनाव के दौरान सीवान से जदयू उम्मीदवार अजय सिंह ओर निर्दलिय उम्मीदवार व्यास सिंह के पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पार्टी की प्रचार सामग्री से भरे थैले के साथ गिरफ्तार किया था. इस विधानसभा उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन की तरफ से अपनी-अपनी पार्टी के जीत के दावे किये जा रहे हैं.

पटना: विधानसभा उपचुनाव के मतदान की काउंटिंग की प्रक्रिया खत्म हो गई है. इस उपचुनाव में 5 विधानसभा सीटों पर चुनाव परिणाम आ गए हैं. दो विधानसभा सीटों पर आरजेडी ने जीत दर्ज की है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी है. वहीं, किशनगंज से एआईएमआईएम को जीत मिली है. जबकि एनडीए गठबंधन के खाते में महज एक सीट गई है.

LIVE UPDATE

  • नाथनगर सीट पर जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल को जीत मिली है.
  • आरजेडी की राबिया खातून की नाथनगर सीट से हार हुई है.
  • 17वें राउंड के बाद जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल-42,628 वहीं राजद की राबिया खातून को 41,203 वोट मिले
  • नाथनगर: 14वें राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी राबिया खातून जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल से 1168 मतों से आगे
  • नाथनगर : 13वें राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 1410 वोट से आगे.
  • दरौंदा से निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह की जीत.
  • जेडीयू प्रत्याशी अजय सिंह की हार.
  • सिमरी बख्तियारपुर से राजद प्रत्याशी जफर आलम की जीत, जेडीयू के अरुण यादव की हार.
  • दरौंदा: निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह एनडीए प्रत्याशी अजय सिंह से 19,414 वोट से आगे.
  • नाथनगर : दसवें राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी राबिया खातून जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल से 708 मतों से आगे.
  • नाथनगर : नौवें राउंड की मतगणना में राजद प्रत्याशी राबिया खातून जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल से 616 मतों से आगे.
  • बेलहर से राजद के रामदेव यादव ने जीत दर्ज की.
  • रामदेव यादव ने जेडीयू के लालधारी यादव को हराया.
  • किशनगंज से AIMIM के प्रत्याशी कमरूल हुदा ने जीती चुनाव.
  • 16352 वोटों से AIMIM को मिली जीत.
  • बेलहर विधानसभा उपचुनाव 2019.
  • रामदेव यादव (राजद) - 23005
  • लालधारी यादव (जदयू) -14049
  • कज्जाम अंसारी (निर्दलीय) - 685
  • विनोद पंडित (निर्दलीय) - 1912
  • 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद एआईएमआईएम प्रत्याशी 12,903 वोटों से आगे.
  • 9 वें राउंड की गिनती के बाद निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह और जदयू के अजय सिंह के बीच मुकाबला.
  • 7428 वोट से व्यास सिंह आगे
  • किशनगंज : 11 वें राउंड के बाद एआईएमआईएम के प्रत्याशी 10575 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • नाथनगर : सातवें राउंड की गिनती के बाद जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 7294 वोट से आगे.
  • नौवें राउंड के बाद लोजपा को 1,75,618 और कांग्रेस को 1,28,619 जबकि नोटा को 11,656 वोट मिले.
  • किशनगंज में AIMIM प्रत्याशी 7398 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  • छठे राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 7254 वोट से आगे.
  • पांचवें राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 5811 वोट से आगे.
  • सहरसा सिमरी बख्तियारपुर उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार 3380 से आगे
  • चौथे राउंड की मतगणना में जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल राजद प्रत्याशी राबिया खातून से 5275 वोट से आगे.
  • किशनगंज से बीजेपी की स्वीटी सिंह तीन हजार वोट से आगे.
  • सिमरी बख्तियारपुर से जेडीयू के अरुण कुमार 4 हजार वोट से आगे.
  • किशनगंज: 6वें राउंड की काउंटिंग के बाद 1552 वोटों से AIMIM आगे.
  • दरौंदा से निर्दलीय करणजीत सिंह 3 हजार वोट से आगे.
  • निर्दलीय उम्मीदवार शैलेन्द्र यादव से आगे
  • तीसरे राउंड के गिनती के बाद नाथनगर विधानसभा से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल 4486 मतों से आगे.
  • दरौंदा निर्दलीय प्रत्याशी व्यास सिंह 1376 वोट से आगे.
  • शैलेन्द्र यादव से टक्कर, जदयू प्रत्याशी से 2353 वोटों से आगे
  • बेलहर: RJD प्रत्याशी रामदेव यादव पांचवें राउंड में 8000 वोटों से आगे, लालधारी यादव पीछे चल रहे हैं.
  • किशनगंजः भाजपा 5 वे राउंड मे 1051 वोटों से भाजपा प्रत्याशी आगे.
  • दूसरे राउंड के गिनती के बाद नाथनगर विधानसभा से जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल 1438 मतों से आगे.
  • राजद उम्मीदवार रामदेव यादव जेडीयू के लालधारी यादव से 4100 वोटों से आगे.
  • किशनगंज से NDA स्वीटी सिंह आगे.
  • कुल 2826 वोट से आगे.
  • दरौंदा से निर्दलीय करणजीत सिंह 934 वोटों से आगे.
  • नाथनगर से JDU 1089 वोट से आगे.
  • बेलहर से RJD कुल 3697 से आगे.
  • नाथनगर में पहले राउंड की गिनती समाप्त.
  • नाथनगर विधानसभा से जदयू प्रत्याशी लक्ष्मीकांत मंडल आगे
  • बेलहर में दूसरे राउंड की गिनती के बाद राजद के रामदेव यादव 3,424 वोट से आगे.
  • नाथनगर से जेडीयू प्रत्याशी आगे.
  • किशनगंज में सईदा बानो पीछे चल रही हैं
  • दरौंदा से जेडीयू पीछे
  • किशनगंज उपचुनाव के पहले राउंड का परिणाम
  • बीजेपी 12,412, एआईएमआईएम 7,674
  • बेलहर से RJD आगे.
  • सिमरीबक्तियारपुर से RJD आगे.
  • किशनगंजः पोस्टल बैलेट मे भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह आगे.
  • 9 पोस्टल बैलेट में 2 रद्द.
  • 7 वोट भाजपा के खाते में.
  • कुछ देर इवीएम का रूझान आयेगा.
  • पहले बैलेट पेपर की मतगणना होगी.
  • सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
    1
    जीत की जलेबियां तलता हलवाई

5 विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया गया है. सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. राज्य में 5 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को 2020 के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइल माना जा रहा है.

2
मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

समस्तीपुर लोकसभा सीट के साथ ही नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए हुए वोटिंग के नतीजे आएंगे. इन सभी विधानसभा सीटों पर जेडीयू ने चार और बीजेपी ने एक किशनगंज विधानसभा सीट पर प्रत्याशी उतारा था. वहीं, महागठबंधन में आरजेडी ने चार विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारा तो कांग्रेस ने एक विधानसभा सीट के साथ एक लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार खड़े किये.

पांच विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू

कहां से कौन उम्मीदवार?

दरौंदा विधानसभा सीट
दरौंदा विधानसभा सीट से जेडीयू विधायक कविता सिंह 2019 में सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया . ऐसे में दरौंदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जेडीयू ने कविता सिंह के पति अजय सिंह को उतारा है. जबकि महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने उमेश सिंह पर दांव लगाया है. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह ने निर्दलीय ताल ठोकर जेडीयू की परेशानी को बढ़ा दिया था. रणजीत सिंह को बीजेपी नेताओं का खुलकर समर्थन मिलने से आरजेडी को अपनी जीत की उम्मीद नजर आ रही है.

किशनगंज सीट
किशनगंज से सांसद चुने गए डॉ. जावेद ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने डॉ. जावेद की मां सईदा बानो को उम्मीदवार बनाया है. जबकि एनडीए की ओर से बीजेपी ने स्वीटी सिंह पर तीसरी बार भरोसा जताया है. वहीं, AIMIM ने कमरुल हुदा को चुनावी दंगल में उतारकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी थी.

बेलहर सीट
जेडीयू नेता गिरधारी यादव के सांसद बनने के बाद बेलहर सीट रिक्त हुई थी. इस विधानसभा सीट पर जेडीयू नेता लालधारी यादव चुनावी मैदान में उतरे थे. जबकि आरजेडी की ओर से पूर्व विधायक रामदेव यादव ने ताल ठोका. इस तरह से बांका की बेलहर सीट पर यादव बनाम यादव की सियासी जंग हो गई थी. जेडीयू प्रत्याशी लालधारी यादव सांसद गिरधारी यादव के भाई हैं.

सिमरी बख्तियारपुर
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट से जेडीयू ने पूर्व विधायक अरुण यादव को उतारा तो आरजेडी ने जफर आलम को उतारा था. इस तरह से जेडीयू और आरजेडी के बीच सीधी लड़ाई थी. दिनेश चंद्र यादव के सांसद बनने से इस सीट पर विधानसभा का उप चुनाव हुआ.

नाथनगर सीट
नाथनगर विधानसभा सीट पर जेडीयू से लक्ष्मीकांत मंडल मैदान में उतरे थे. उनके खिलाफ आरजेडी ने राबिया खातुन को उतारा. वहीं, महागठबंधन से नाराज जीतनराम मांझी ने भी अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मार्चा से अजय राय पर दांव खेलकर आरजेडी की मुसीबत बढ़ा दी थी.

कुल 49.90% मतदान
इस विधानसभा उपचुनाव में कुल 49.90% मतदान हुआ था. वहीं, बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर में मतदान 4 बजे ही खत्म हो गया था. समस्तीपुर लोकसभा और किशनगंज, दरौंदा और नाथनगर विधानसभा सीट पर 5 बजे तक मतदान हुआ. सिमरी बख्तियारपुर में कुल 52.50% और बेलहर में 53.49% मतदान हुआ था. वहीं, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर 45% मतदान हुआ. किशनगंज विधानसभा सीट पर 59.18%, दरौंदा में 42.20% और नाथनगर में 43.20% वोटिंग हुई.

मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस विधानसभा उपचुनाव में कई मतदान केंद्रों पर मतदान देरी से शुरू हुआ था, तो कहीं-कहीं ईवीएम खराब होने की भी सूचना मिली थी. जिसे बदल दिया गया था. किसी-किसी मतदान केंद्रों पर लोगों द्वारा मतदान का विरोध भी किया गया. वही, विधानसभा उपचुनाव के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. साथ ही चुनाव के दौरान सीवान से जदयू उम्मीदवार अजय सिंह ओर निर्दलिय उम्मीदवार व्यास सिंह के पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने पार्टी की प्रचार सामग्री से भरे थैले के साथ गिरफ्तार किया था. इस विधानसभा उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन की तरफ से अपनी-अपनी पार्टी के जीत के दावे किये जा रहे हैं.

Intro:किशनगंज जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्थित बाजार समेति मे कल गुरुवार को मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। मतगणना कल यानी गुरुवार सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। जिसके लिए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा। वहीं मतगणना कक्ष तक जाने के लिए दो अलग-अलग गेट बनाए गए हैं। किशनगंज विधानसभा उपचुनाव का मतगणना कल ऑनलाइन घोषित होंगे परिणाम ईवीएम में बंद 8 प्रत्याशियों की किस्मत खुलेगा कल सुबह 8 बजे। बाइटः शाहनवाज अहमद नियाजी, एसडीएम सह आर ओ


Body:अधिकारी और मतदान कर्मियों के अलग गेट और प्रत्याशियों के द्वारा नियुक्त किए गए काउंटिंग एजेंट के लिए अलग गेट की व्यवस्था की गई है। किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे कुल 8 प्रत्याशियों के भाग्य का का फैसला कल गुरुवार को होने वाला है। किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 84 हजार 412 है, जिनमें से 1 लाख 69 हजार 950 मतदाताओं ने किया था मतदान।कूल मतदान प्रतिशत 59•79 है।जिसमें पुरुष मतदाता 81 हजार 823 व महिला मतदाता 88 हजार 123 है।किशनगंज विधानसभा उपचुनाव के मतदान मे महिलाओं ने पूरुषो को मात दे दिया है।महिलाओं ने पुरुष से 6 हजार 304 मताधिकार का ज्यादा इस्तेमाल किया है।वहीं 62•71 प्रतिशत महिला मतदाता व 56•92 प्रतिशत पुरुषों ने मताधिकार का प्रयोग किया है। करीब 9 मतदान केंद्र मे 80 प्रतिशत मतदान तो 11 से ज्यादा मतदान केंद्र में लगभग 40 प्रतिशत का मतदान हुआ है।


Conclusion:किशनगंज एसडीएम सह आर ओ शाहनवाज अहमद नियाजी ने बताया की मतगणना केंद्र में सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है 3 लेयर सुरक्षा की व्यवस्था है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए मतगणना परिसर में धारा 144 लागू किया गया है। कल गुरुवार की सुबह 8 बजे से मतगणना कार्य आरंभ किया जाएगा। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना होगी फिर ईवीएम मशीन की गणना की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि सभी राजनीतिक दल को अपने-अपने मतगणना एजेंट बहाल करने का अनुरोध किया गया है। बताया कि मतगणना हॉल में कुल 15 टेबल में मतगणना की जाएगी शाम 4 बजे तक मतगणना की प्रक्रिया समाप्त होने की संभावना जताई।
Last Updated : Oct 24, 2019, 5:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.