पटनाः बिहार के एक और लाल का कमाल देश भर के सामने है. प्रदेश के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार (Topper Shubham Kumar) ने यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने एक रिकॉर्ड भी बना लिया है. उनकी सफलता पर पूरे देश के लोग बधाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित किया
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग 2020 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. बिहार के शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया है. वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. जानकारी दें कि सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं.
सिविल सेवा परीक्षा 2020 में पहला स्थान पाने वाले शुभम कुमार ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक में ग्रेजुएट किया है. शुभम कुमार कटिहार के कुम्हरी के रहनेवाले हैं. यूपीएससी परीक्षा में 290वां रैंक लाकर उन्होंने रिकॉर्ड बनाया है. उनकी सफलता पर कदवा सहित पूरा जिला गर्व कर रहा है.
यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश कुमार ने यूपीएससी टॉपर शुभम को ट्वीट कर दी बधाई
कुम्हरी निवासी सह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पूर्णिया के शाखा प्रबंधक देवानंद सिंह और पूनम सिंह के पुत्र शुभम की इस सफलता से पूरा गांव झूम उठा है. शुभम ने दसवीं तक की पढ़ाई विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल पूर्णिया से की. 12वीं की पढ़ाई चिन्मया विद्यालय बोकारो से की और 96 प्रतिशत अंक से वे उत्तीर्ण भी हुए.
12वीं के बाद उन्होंने आईआईटी मुम्बई से सिविल इंजीनियरिग की. फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. दूसरे प्रयास में उन्हें सफलता हाथ लगी. शुभम की सफलता पर चाचा डॉ. मणि कुमार सिंह, बहन अंकिता कुमारी सहित सभी परिजनों के साथ गांव के लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों ने उनकी सफलता पर प्रसन्नता प्रकट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
शुभम ने बताया कि आईआईटी करने के बाद उन्हें यूपीएससी करने की प्रेरणा मिली थी. कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कर उन्होंने सफलता हासिल की. वे बताते हैं कि वे न्याय प्रिय हैं. लोगों को न्याय मिले, जनहित में कार्य हो, यही मेरा उद्देश्य रहेगा. अपनी तैयारी के बारे में वे कहते हैं कि सभी स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करनी चाहिए. लक्ष्य की तरफ एकाग्र मन से बढ़ते रहना चाहिए. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवार के लोगों और गुरुजनों को दिया.
यह भी पढ़ें- 2019 में था 290 रैंक... 2020 में बने UPSC टॉपर, बोले शुभम- यकीन नहीं था