पटना: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं. पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे. हालांकि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया.
परीक्षा में प्रदेश भर से 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसके लिए प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनायें गये थे. पटना जिला की बात करें तो 71 हजार 283 परीक्षार्थी के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे.
बिहार इंटरमीडिएट 2020 का रिजल्ट जारी
- आर्ट्स में 81.44% छात्र सफल
- वाणिज्य में 93.26 प्रतिशत छात्र सफल
- विज्ञान संकाय में 77.39% छात्र सफल
- विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी टॉप लाया 95.2% मार्क्स
- वाणिज्य में सुधांशु नारायण चौधरी ने 95.2% मार्क्स लाकर बने टॉपर
- कला में साक्षी कुमारी ने 94.8% लाकर किया टॉप
इंटर का रिजल्ट जारी
जानकारी के अनुसार, बिहार बोर्ड की ओर से इंटर का रिजल्ट मंगलवार की देर शाम जारी किया गया ,लेकिन इसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस बार जानकारी नहीं दी गई है. बोर्ड के अनुसार कोरोना वायरस के कारण इंटरमीडिएट रिजल्ट को सीधे बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया गया है. कोई भी परीक्षार्थी या अभिभावक रिजल्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं. ऑनलाइन रिज्लट देखने के लिए छात्र biharboardonline.bihar.gov.in लॉग इन कर सकते है.