पटना: बिहार बीजेपी ने अयोध्या में बन रहे भगवान राम के विशाल राम मंदिर के लिए धन जुटाने का फैसला लिया है. राम मंदिर का निर्माण का एजेंडा बीजेपी के घोषणा पत्र में भी रहा है. अब जब मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है, ऐसे में राम मंदिर ट्रस्ट की तर्ज पर बिहार भाजपा प्रदेश के लोगों से धन संग्रह कर ट्रस्ट को सौंपेंगी.
पंचायत चुनाव पर नजर
बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में सभी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को इसमें सहयोग करने के लिए कहा गया है. बिहार में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव पर भी बीजेपी की नजर है और इसलिए राम मंदिर जैसे बड़े मुद्दे को बिहार बीजेपी जिंदा रखना चाहती है.
कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद सम्मेलन
बिहार विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित बिहार बीजेपी के नेता अब भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. बिहार बीजेपी आज से 25 दिसंबर तक हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के लिए धन्यवाद सम्मेलन आयोजित करेगी. पार्टी के सभी विधायक और नेता लोगों के प्रति आभार भी जताएंगे और कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करेंगे.
बैठक में हुआ फैसला
विधानमंडल दल की बैठक में यह फैसला हो चुका है. लेकिन पार्टी ने जो एक बड़ा फैसला लिया है, उसमें सभी विधायकों और पार्टी के सभी स्तर के नेता राम मंदिर निर्माण के लिए जहां तक संभव हो सके, लोगों के घर-घर जाकर धनराशि इकट्ठा करेंगे. पार्टी के सभी नेता राम मंदिर निर्माण के लिए अपने स्तर से भी राशि देने में सहयोग करेंगे.
पार्टी के बड़े एजेंडों में शामिल
राम मंदिर का निर्माण पार्टी के बड़े एजेंडों में से एक रहा है और लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा को बिहार में रोका गया था. इसलिए इस एजेंडे को पार्टी बिहार में महत्वपूर्ण मुद्दे के तौर पर जिंदा रखना चाहती है.
बिहार में अगले साल पंचायत का चुनाव होना है. इस बार दलीय आधार पर चुनाव हो सकता है और इसलिए पार्टी राम मंदिर सहित अन्य मुद्दे को पंचायत चुनाव में भुना सकती है.