पटना : बिहार भाजपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश ((BJP Leader)) उपाध्यक्ष रहीं विनीती मिश्रा चार साल से दर-दर की ठोकरें खा रही हैं. लेकिन दहेज हत्या के केस में अपनी बेटी को न्याय (Justice For Daughter) नहीं दिला पा रहीं है. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर डीजीपी तक से न्याय की गुहार लगा चुकी हैं लेकिन अभी तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी है. अब उन्होंने बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में पार्टी कार्यालय पहुंचकर कानून मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता से इंसाफ की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें : 8 महीनों में भी महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त नहीं कर सकी बिहार सरकार, भटक रहीं पीड़ित महिलाएं
बता दें कि साल 2016 में विनीता मिश्रा की बेटी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. विनीता मिश्रा ने गांधी मैदान थाने में ससुराल वालों पर दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पटना पुलिस को चार्जशीट दायर करने में 4 साल का समय लग गया. लड़की के ससुराल वालों ने उल्टे विनीता मिश्रा पर मुकदमा दर्ज करा दिया और पुलिस विनीता मिश्रा को ही प्रताड़ित कर रही है. फिलहाल विनीता मिश्रा जमानत पर हैं.
'मैं 4 साल से न्याय के लिए भटक रही हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इमेल के जरिए शिकायत की. तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से भी गुहार लगाई, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला. पटना पुलिस दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. हांलाकि केस में चार्जसीट दायर कर दिया गया है.' : विनीता मिश्रा, भाजपा नेत्री
यह भी पढ़ें- पटना: महिला हेल्पलाइन नंबर कार्यालय में लग रहा शिकायतों का अंबार, नहीं हो पा रहा निपटारा
वहीं भाजपा प्रदेश कार्यालय में महिला की शिकायत पर कानून मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता ने हमने मामले में संज्ञान लिया है. डीजीपी को कार्रवाई के लिए कहा जा रहा है. जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.