ETV Bharat / state

बिहार BJP का मिशन बंगाल, 3 फीसदी अंतर पाटने के लिए रणनीति तैयार

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 12:05 AM IST

Updated : Mar 7, 2021, 5:33 AM IST

पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मदारी सौंपी गई है. खासकर उत्तरी बंगाल की कमान बिहार बीजेपी के पास है. जहां संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को भेजा जा रहा है. बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि पार्टी ने हम लोगों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी है. उसे बखूबी निभाएंगे.

प्रेम रंजन पटेल
प्रेम रंजन पटेल

पटना: बिहार बीजेपी का मिशन अब बंगाल चुनाव के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. बिहार से बीजेपी कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए भेजा जाना है. कई कार्यकर्ता तो वहां कैंप भी कर रहे हैं और कई नेता जाने की तैयारी में है. जिसमें से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पश्चिम बंगाल चुनाव में सक्रिय हैं.

पढ़ें: बिहार में बढ़ रहा बेरोजगारी का आलम, बोले युवा- अपने दायित्वों से भाग रही है सरकार

5 जोन में बांटा गया पश्चिम बंगाल
बंगाल चुनाव को और तेज करने के लिए बिहार भाजपा पूरी तरह से खाका तैयार कर लिया है. उत्तरी बंगाल का जिम्मा बिहार प्रदेश के नेताओं को सौंपा गया है. 8 जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की तैनाती की जा चुकी है. बिहार बीजेपी 8 जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र को फतह करने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. तीन स्तर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल भेजा जाना है. पहले स्तर पर संगठन से जुड़े लोग भेजे जा रहे हैं. दूसरे स्तर पर बिहार सरकार के मंत्रियों को एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी जा रही है और तीसरे स्तर पर केंद्रीय मंत्रियों को भी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी है.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें: मुद्दा बंगाल में चुनाव लड़ना नहीं, लक्ष्य BJP को हराना है: तेजस्वी यादव

उत्तरी बंगाल की जिम्मेदारी बिहार बीजेपी के पास
बंगाल चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि पार्टी ने हम लोगों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी है और लोकसभा चुनाव में हमने 18 सीटें जीती थी. हमें 40% मत आए थे और ममता बनर्जी को 43% मत आए थे. बिहार के कार्यकर्ता की बंगाल चुनाव के लिए जोर शोर से लगे हुए और हमें उम्मीद है कि 3% के अंतर को कम कर देंगे और बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतने में कामयाबी हासिल होगी.

पटना: बिहार बीजेपी का मिशन अब बंगाल चुनाव के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. बिहार से बीजेपी कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए भेजा जाना है. कई कार्यकर्ता तो वहां कैंप भी कर रहे हैं और कई नेता जाने की तैयारी में है. जिसमें से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पश्चिम बंगाल चुनाव में सक्रिय हैं.

पढ़ें: बिहार में बढ़ रहा बेरोजगारी का आलम, बोले युवा- अपने दायित्वों से भाग रही है सरकार

5 जोन में बांटा गया पश्चिम बंगाल
बंगाल चुनाव को और तेज करने के लिए बिहार भाजपा पूरी तरह से खाका तैयार कर लिया है. उत्तरी बंगाल का जिम्मा बिहार प्रदेश के नेताओं को सौंपा गया है. 8 जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की तैनाती की जा चुकी है. बिहार बीजेपी 8 जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र को फतह करने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं. तीन स्तर पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पश्चिम बंगाल भेजा जाना है. पहले स्तर पर संगठन से जुड़े लोग भेजे जा रहे हैं. दूसरे स्तर पर बिहार सरकार के मंत्रियों को एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी जा रही है और तीसरे स्तर पर केंद्रीय मंत्रियों को भी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी है.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पढ़ें: मुद्दा बंगाल में चुनाव लड़ना नहीं, लक्ष्य BJP को हराना है: तेजस्वी यादव

उत्तरी बंगाल की जिम्मेदारी बिहार बीजेपी के पास
बंगाल चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि पार्टी ने हम लोगों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी है और लोकसभा चुनाव में हमने 18 सीटें जीती थी. हमें 40% मत आए थे और ममता बनर्जी को 43% मत आए थे. बिहार के कार्यकर्ता की बंगाल चुनाव के लिए जोर शोर से लगे हुए और हमें उम्मीद है कि 3% के अंतर को कम कर देंगे और बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 से अधिक सीटें जीतने में कामयाबी हासिल होगी.

Last Updated : Mar 7, 2021, 5:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.