पटना: मंगलवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Sinha) और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) से मुलाकात की. दोनों ने राजभवन जाकर गवर्नर से भेंट की. काफी देर तक उसकी बातचीत चली. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्या किसी खास मुद्दे को लेकर दोनों नेता राजभवन गए थे. वहीं, इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी से मिले बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, राजनीतिक हालात पर बोले- मुझे पता नहीं
मांझी के बाद विजय सिन्हा भी राज्यपाल से मिले: असल में पहले जीतन राम मांझी ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की. उसके बाद स्पीकर विजय सिन्हा ने भी राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की है और कई मुद्दों पर चर्चा की है. बताया जा रहा है कि बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने की तैयारी हो रही है. विधानसभा अध्यक्ष ने तो पहले ही आमंत्रण दे दिया है. अब सरकार की तरफ से भी आमंत्रण जाएगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी भी जोर शोर से चल रही है.
पीएम मोदी लेंगे विधानसभा के कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा: शताब्दी स्मृति स्तंभ का निर्माण भी हो रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. ऐसे में संभव है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भी राज्यपाल से विधानसभा अध्यक्ष ने चर्चा की हो लेकिन राजभवन ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है. वहीं, विजय सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल पर राज्यपाल के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'राज भवन में आज महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान जी से शिष्टाचार भेंट की और उनसे सकारात्मक चर्चा हुई.'
-
राज भवन में आज महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान जी से शिष्टाचार भेंट की और उनसे सकारात्मक चर्चा हुई । pic.twitter.com/4XYy9Yq9df
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) May 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज भवन में आज महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान जी से शिष्टाचार भेंट की और उनसे सकारात्मक चर्चा हुई । pic.twitter.com/4XYy9Yq9df
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) May 31, 2022राज भवन में आज महामहिम राज्यपाल श्री फागू चौहान जी से शिष्टाचार भेंट की और उनसे सकारात्मक चर्चा हुई । pic.twitter.com/4XYy9Yq9df
— Vijay Kumar Sinha (@VijayKrSinhaBih) May 31, 2022
शताब्दी समिति स्तंभ का हो रहा है निर्माणः विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विधानसभा ने आमंत्रण पत्र भेजा है लेकिन मुख्य सचिव के स्तर से भी पत्र जाएगा. उसके बाद ही प्रधानमंत्री के आगमन की तिथि की घोषणा संभव हो सकेगी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा भवन शताब्दी समापन समारोह ने प्रधानमंत्री शामिल होंगे और उसके लिए काफी समय से तैयारी चल रही है. शताब्दी समिति स्तंभ का भी निर्माण किया जा रहा है. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा प्रधानमंत्री से जाकर मिल चुके हैं. उन्हें आमंत्रण भी दिया है, लेकिन अब सरकार के स्तर से भी आमंत्रण जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP