पटना: बिहार में गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना (Bihar Assembly by election Counting) आज सुबह 8:00 बजे से जारी है. चुनाव परिणाम जारी होने तक मतगणना की प्रक्रिया चलती रहेगी. काउंटिंग के दौरान पूरी जानकारी मतगणना में जुटी टीम केंद्रीय चुनाव आयोग को देगी. केंद्रीय चुनाव आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद ही परिणाम की घोषणा की जाएगी. बता दें कि इस बार मतगणना के बाद किसी प्रकार का जुलूस निकालने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.
ये भी पढ़ें-Gopalganj By Election: सुबह 8 बजे से 14 टेबल पर 25 राउंड में होगी मतगणना, तैयारी पूरी
आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में मोकामा की काउंटिंग: बिहार विधानसभा उप निर्वाचन 2022 (Bihar Assembly by election) के तहत गोपालगंज और मोकामा विधानसभा की सीटों पर मतदान हुए. दोनों सीटों पर बीते गुरुवार को मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो गई. अब आज यहां मतगणना होगी. पटना के मीठापुर में स्थित आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी में मोकामा विधानसभा चुनाव को लेकर स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां मतदान के बाद ईवीएम को लाकर रखा गया है. ऐसे में यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
मोकामा विधानसभा की काउंटिंग के लिए 50 कर्मियों की तैनाती : मोकामा विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग (Mokama Assembly by election Counting ) के लिए महिला पुलिसकर्मियों की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा मतगणना के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की बात करें तो 50 मतगणना कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 16 मतगणना पर्यवेक्षक और 16 मतगणना सहायक पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा 18 मतगणना माइक्रो पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं. इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मियों को रिजर्व रखा गया है.
मोकामा विधानसभाः यहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 4 पुरुष उम्मीदवार और 2 महिला उम्मीदवार हैं. यहां सामान्य मतदाता की संख्या 279852 है जिसमें पुरुष वोटर 147835 और महिला वोटर 132014 है और ट्रांसजेंडर वोटर तीन हैं. सर्विस वोटर की बात करें तो यहां सर्विस वोटर की संख्या 1399 है जिसमें पुरुष सर्विस वोटर 1291 और महिला 108 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है.
बिहार के गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव की मतगणना (Gopalganj Assembly by election Counting) सुबह 8 बजे प्रारंभ होगी. मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाये गये हैं और तकरीबन 25 राउंड में मतगणना का कार्य पूर्ण होगा. मतगणना केंद्र जिले के थावे प्रखण्ड स्थित डायट सेंटर को बनाया गया है, जहां मतगणना कार्य में शामिल सभी अधिकारी और मतगणना कर्मियों को सुबह 7 बजे तक मतगणना केंद्र पर आना अनिवार्य किया गया है. हालांकि मतगणना का कार्य सुबह 8:00 बजे से विभिन्न प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंट के सामने शुरू किया जाएगा.
गोपालगंज विधानसभाः इस सीट पर कुल नौ प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें 7 पुरुष और 2 महिला हैं. कुल सामान्य मतदाता की संख्या 331021 हैं, जिसमें 167811 पुरुष और 163199 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 11 है. सर्विस वोटर की संख्या 448 है जिसमें पुरुष 413 और महिला सर्विस वोटर 35 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 331469 है. 193 जगहों पर 330 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं.