ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव: कला संस्कृति विभाग ने किया पोर्टल का शुभारंभ, ये है विशेषताएं.. - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत सरकार के आह्वान पर पूरे देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को लेकर बिहार के संस्कृति विभाग ने एक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है. जिसका उद्घाटन कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने किया.

अमृत महोत्सव
अमृत महोत्सव
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 7:07 AM IST

पटना: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. यह उत्सव पूरे साल चलेगा. यह काम भारत सरकार के संस्कृति विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. बिहार में भी कला संस्कृति विभाग (Bihar Art Culture Department) का नोडल विभाग इस कार्य के लिए नामित है. इसी कड़ी में कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन (Minister Alok Ranjan) ने एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया है.

इसे भी पढ़ें: कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा की वीरगाथा, जो युवाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत

इस वेब पोर्टल (Web Portal Inauguration) amritmahotsav. bih.nic.in का एकमात्र उद्देश्य है कि बिहार में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और आजादी की लड़ाई में प्रचलित स्थानों की कथा कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाए. कला संस्कृति विभाग के द्वारा राज्य में कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाएगा. विभाग के माध्यम से भी इस कार्यों में सहयोग देते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: 75 सालों तक अपने अधिकारों के लिए लड़े, अब कर्त्तव्य को पूरा करें- राधामोहन सिंह

अमृत महोत्सव के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों का वीडियो क्लिप भी इस amritmahotsav. bih.nic.in वेब पोर्टल पर लोड किया जाएगा, जो भारत सरकार को भी भेजी जाएगी. कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने बताया कि पूरे एक साल तक अमृत महोत्सव मनाया जाएगा.

'पूरे देशभर में एक साल तक यानी कि 15 अगस्त 2022 तक प्रधानमंत्री के द्वारा देश में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि देश के सभी राज्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. कला संस्कृति विभाग के साथ-साथ कई और विभागों को जोड़कर राज्य के तमाम जिलों में जनभागीदारी को जोड़कर इस कार्यक्रम को किया जा रहा है. अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था.' -आलोक रंजन, मंत्री, कला संस्कृति विभाग

आलोक रंजन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी माध्यम से कला संस्कृति विभाग ने इस वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है. जिसके अंतर्गत लोगों को जानकारियां और कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे.

बताते चलें कि बीते 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से नवसारी में दांडी तक जाने वाले 81 पदयात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम भारतीय चाहे देश में रहे हों या विदेश में, हमने अपनी मेहनत से खुद को साबित किया है. हमें हमारे संविधान और लोकतांत्रिक परंपराओं पर गर्व है. लोकतंत्र की जननी भारत आज भी लोकतंत्र को मजबूती देते हुए आगे बढ़ रहा है.

आज भी भारत की उपलब्धियां सिर्फ हमारी अपनी नहीं हैं, बल्कि ये पूरी दुनिया को रोशनी दिखाने वाली हैं, पूरी मानवता को उम्मीद जगाने वाली हैं. भारत की आत्मनिर्भरता से ओतप्रोत हमारी विकास यात्रा पूरी दुनिया की विकास यात्रा को गति देने वाली है.

कोरोना काल में ये हमारे सामने प्रत्यक्ष सिद्ध भी हो रहा है. मानवता को महामारी के संकट से बाहर निकालने में, वैक्सीन निर्माण में भारत की आत्मनिर्भरता का पूरी दुनिया को लाभ मिल रहा है. अन्त में उन्होंने कहा कि आज दुनिया के देश भारत का धन्यवाद कर रहे हैं, भारत पर भरोसा कर रहे हैं. यही नए भारत के सूर्योदय की पहली छटा है. यही हमारे भव्य भविष्य की पहली आभा है.

पीएम मोदी ने बताया था 'आजादी का अमृत महोत्सव' का मतलब

आजादी का अमृत महोत्सव यानी- आजादी की ऊर्जा का अमृत.

आजादी का अमृत महोत्सव यानी - स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत.

आजादी का अमृत महोत्सव यानी - नए विचारों का अमृत. नए संकल्पों का अमृत.

आजादी का अमृत महोत्सव यानी - आत्मनिर्भरता का अमृत.

प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव को लॉन्च करते हुए कहा था कि, स्वतंत्रता संग्राम, 75 पर विचार, 75 पर उपलब्धियां, 75 पर कार्रवाई और 75 पर समाधान- ये पांचों स्तम्भ आजादी की लड़ाई के साथ-साथ आजाद भारत के सपनों और कर्तव्यों को देश के सामने रखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे.

पटना: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. यह उत्सव पूरे साल चलेगा. यह काम भारत सरकार के संस्कृति विभाग के माध्यम से किया जा रहा है. बिहार में भी कला संस्कृति विभाग (Bihar Art Culture Department) का नोडल विभाग इस कार्य के लिए नामित है. इसी कड़ी में कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन (Minister Alok Ranjan) ने एक वेब पोर्टल का उद्घाटन किया है.

इसे भी पढ़ें: कीर्ति चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन दिलीप कुमार झा की वीरगाथा, जो युवाओं के लिए बनी प्रेरणास्रोत

इस वेब पोर्टल (Web Portal Inauguration) amritmahotsav. bih.nic.in का एकमात्र उद्देश्य है कि बिहार में स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और आजादी की लड़ाई में प्रचलित स्थानों की कथा कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाए. कला संस्कृति विभाग के द्वारा राज्य में कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जाएगा. विभाग के माध्यम से भी इस कार्यों में सहयोग देते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: 75 सालों तक अपने अधिकारों के लिए लड़े, अब कर्त्तव्य को पूरा करें- राधामोहन सिंह

अमृत महोत्सव के अंतर्गत किए जा रहे कार्यक्रमों का वीडियो क्लिप भी इस amritmahotsav. bih.nic.in वेब पोर्टल पर लोड किया जाएगा, जो भारत सरकार को भी भेजी जाएगी. कला संस्कृति विभाग के मंत्री आलोक रंजन ने बताया कि पूरे एक साल तक अमृत महोत्सव मनाया जाएगा.

'पूरे देशभर में एक साल तक यानी कि 15 अगस्त 2022 तक प्रधानमंत्री के द्वारा देश में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि देश के सभी राज्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. कला संस्कृति विभाग के साथ-साथ कई और विभागों को जोड़कर राज्य के तमाम जिलों में जनभागीदारी को जोड़कर इस कार्यक्रम को किया जा रहा है. अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया था.' -आलोक रंजन, मंत्री, कला संस्कृति विभाग

आलोक रंजन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी माध्यम से कला संस्कृति विभाग ने इस वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है. जिसके अंतर्गत लोगों को जानकारियां और कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे.

बताते चलें कि बीते 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से नवसारी में दांडी तक जाने वाले 81 पदयात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि हम भारतीय चाहे देश में रहे हों या विदेश में, हमने अपनी मेहनत से खुद को साबित किया है. हमें हमारे संविधान और लोकतांत्रिक परंपराओं पर गर्व है. लोकतंत्र की जननी भारत आज भी लोकतंत्र को मजबूती देते हुए आगे बढ़ रहा है.

आज भी भारत की उपलब्धियां सिर्फ हमारी अपनी नहीं हैं, बल्कि ये पूरी दुनिया को रोशनी दिखाने वाली हैं, पूरी मानवता को उम्मीद जगाने वाली हैं. भारत की आत्मनिर्भरता से ओतप्रोत हमारी विकास यात्रा पूरी दुनिया की विकास यात्रा को गति देने वाली है.

कोरोना काल में ये हमारे सामने प्रत्यक्ष सिद्ध भी हो रहा है. मानवता को महामारी के संकट से बाहर निकालने में, वैक्सीन निर्माण में भारत की आत्मनिर्भरता का पूरी दुनिया को लाभ मिल रहा है. अन्त में उन्होंने कहा कि आज दुनिया के देश भारत का धन्यवाद कर रहे हैं, भारत पर भरोसा कर रहे हैं. यही नए भारत के सूर्योदय की पहली छटा है. यही हमारे भव्य भविष्य की पहली आभा है.

पीएम मोदी ने बताया था 'आजादी का अमृत महोत्सव' का मतलब

आजादी का अमृत महोत्सव यानी- आजादी की ऊर्जा का अमृत.

आजादी का अमृत महोत्सव यानी - स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत.

आजादी का अमृत महोत्सव यानी - नए विचारों का अमृत. नए संकल्पों का अमृत.

आजादी का अमृत महोत्सव यानी - आत्मनिर्भरता का अमृत.

प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत महोत्सव को लॉन्च करते हुए कहा था कि, स्वतंत्रता संग्राम, 75 पर विचार, 75 पर उपलब्धियां, 75 पर कार्रवाई और 75 पर समाधान- ये पांचों स्तम्भ आजादी की लड़ाई के साथ-साथ आजाद भारत के सपनों और कर्तव्यों को देश के सामने रखकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.