पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है. सोमवार को सरकार बजट पेश करेगी. राज्य के हर वर्ग को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. बात करें अगर कला संस्कृति एवं युवा विभाग की तो बिहार के कलाकारों, खिलाड़ियों और विभाग को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं.
पढ़े: मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द होने से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियों में तोड़फोड़
"इस बार के बजट में खिलाड़ियों और कलाकारों को काफी कुछ मिलेगा, इसकी हमें पूरी उम्मीद है. विभाग की जो भी योजनाएं हैं उन्हें सुचारू रूप से चलाया जाएगा, ताकि कलाकारों और खिलाड़ियों को हर उचित सुविधा मिल सके."- आलोक रंजन, मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग
कला संस्कृति विभाग को बजट से काफी उम्मीद
आपको बता दें कि इस बार विभाग की तरफ से कला महाविद्यालय और खेल महाविद्यालय बनाने की घोषणा की गई है. जाहिर सी बात है कि विभाग को भी बजट से काफी उम्मीद है, क्योंकि अगर अधिक बजट नहीं मिलेगा तो सभी योजनाएं बेहतर तरीके से नहीं चल पाएगी. बहरहाल विभाग के मंत्री को पूरी उम्मीद है कि बजट में इस बार कला संस्कृति विभाग को उम्मीद के अनुसार बजट मिलेगा और कलाकारों और खिलाड़ियों का भला होगा.
"इस बार कला संस्कृति एवं युवा विभाग का बजट काफी महत्वपूर्ण है. जिस तरीके से नवनिर्वाचित मंत्री आलोक रंजन कार्य कर रहे हैं और उनकी जो घोषणाएं हैं इससे साफ जाहिर होता है कि वह कलाकारों और खिलाड़ियों के प्रति काफी जागरूक है."- अभिषेक रंजन, सचिव, बिहार आर्ट थियेटर
पढ़े: लखीसरायः नवविवाहित ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
बजट में दिया जाए अधिक फंड
बिहार आर्ट थियेटर के सचिव अभिषेक रंजन ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इस बार बजट में कला संस्कृति विभाग को और अधिक फंड दें, ताकि बेहतर तरीके से जो योजनाएं कलाकार और खिलाड़ियों के लिए चल रही है वह चल सके.
सरकार से मांग
- सरकार कलाकारों को कोटा और नौकरी दी जाए.
- कलाकारों को पेंशन दी जाए.
- कलाकारों की आर्थिक सहायता की प्रक्रिया को सरल किया जाए.
- बिहार की सभी अकादमी में रिक्त पढ़े पदों पर जल्द बहाली की जाए.