ETV Bharat / state

पटनाः 30 जनवरी को बिहार कला पुरस्कार से नवाजे जाएंगे 37 कलाकार - Bihar art honor in patna

कला संस्कृति विभाग के द्वारा साल 2018-19 और 2019-20 के लिए 37 कलाकारों का चयन किया गया है. जिन्हें बिहार कला पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 9:32 PM IST

पटनाः बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष चाक्षुष और प्रदर्श कला के विभिन्न विधाओं में 24 कलाकारों को सम्मानित किया जाता था. लेकिन वर्ष 2018 से ही कलाकारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. लेकिन इस बार यानी कि वर्ष 2021 में कुल 37 कलाकारों को बिहार कला पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

37 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
कला संस्कृति विभाग इसकी तैयारी जोर-शोर से कर रही है. राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आगामी 30 जनवरी को विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कला संस्कृति निदेशालय के निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए 37 कलाकारों का चयन किया गया है. जिन्हें सम्मानित किया जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः PM मोदी दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे बात

बता दें कि वर्ष 2011 में इस योजना की शुरुआत की गई और तब से ही प्रत्येक वर्ष कलाकारों के सम्मान में कलाकारों को बिहार कला पुरस्कार से नवाजा जाता था. लेकिन पिछले 2 वर्षों से इस पर रोक लगी हुई थी. इस साल एक बार फिर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. कलाकारों को सम्मान राशि के साथ स्मृति चिन्ह, मोमेंटो, प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र भी प्रदान किए जाएंगे. वरिष्ठ एवं युवा पुरस्कार के लिए 51 हजार रुपये और 21 हजार रुपये और सभी राष्ट्रीय लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान पाने वालों को 1 लाख रुपए समान राशि के रूप में प्रदान की जाएगी.

पटनाः बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष चाक्षुष और प्रदर्श कला के विभिन्न विधाओं में 24 कलाकारों को सम्मानित किया जाता था. लेकिन वर्ष 2018 से ही कलाकारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. लेकिन इस बार यानी कि वर्ष 2021 में कुल 37 कलाकारों को बिहार कला पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

37 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
कला संस्कृति विभाग इसकी तैयारी जोर-शोर से कर रही है. राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आगामी 30 जनवरी को विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कला संस्कृति निदेशालय के निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए 37 कलाकारों का चयन किया गया है. जिन्हें सम्मानित किया जाएगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंः PM मोदी दरभंगा की साइकिल गर्ल ज्योति से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे बात

बता दें कि वर्ष 2011 में इस योजना की शुरुआत की गई और तब से ही प्रत्येक वर्ष कलाकारों के सम्मान में कलाकारों को बिहार कला पुरस्कार से नवाजा जाता था. लेकिन पिछले 2 वर्षों से इस पर रोक लगी हुई थी. इस साल एक बार फिर विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. कलाकारों को सम्मान राशि के साथ स्मृति चिन्ह, मोमेंटो, प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र भी प्रदान किए जाएंगे. वरिष्ठ एवं युवा पुरस्कार के लिए 51 हजार रुपये और 21 हजार रुपये और सभी राष्ट्रीय लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान पाने वालों को 1 लाख रुपए समान राशि के रूप में प्रदान की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.