जेडीयू और BJP के उम्मीदवार भरेंगे पर्चा
जेडीयू और बीजेपी के पांच उम्मीदवार आज विधान परिषद की सीट के लिए नामांकन भरेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में नामांकन पत्र भरा जाएगा. बता दें कि बिहार विधान परिषद की सीट पर नामांकन का आज आखिरी दिन है.
कांग्रेस से तारिक अनवर MLC पद के लिए भरेंगे पर्चा
जेडीयू, आरजेडी, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी एमएलसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस की तरफ से तारिक अनवर एमएलसी उम्मीदवार होंगे. आज नामांकन दाखिल करेंगे.
RJD की दलित प्रकोष्ठ की बैठक
आज आरजेडी कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में दलित प्रकोष्ठ की बैठक होनी है. बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी.
आज से वीवीपैट मशीन की जांच शुरू
बिहार में विधानसभा चुनाव की सर्गर्मियां तेज हो गई है. आज से वीवीपैट की जांच शुरू हो जाएगी. इसकी जानकारी पटना के डीएम कुमार रवि ने दी है.
कटिहार में BJP का जनसंवाद
बिहार विधानसभा चुनाव को बीजेपी लगातार वर्चुअल तरीके से रैली कर रही है. आज बिहार के कटिहार में बीजेपी की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम किया जाएगा. जिसको संबोधित सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे करेंगे. बता दें कि इसकी जानकारी सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने दी है.
LNMU में कर्मचारी का धरना
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कर्मचारी आज अपनी 7 सूत्री मागों को लेकर धरना देंगे. बता दें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के विश्वविद्यालय अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. लेकिन बैठक में कोई निर्णय नहीं निकलने को लेकर धरना का ऐलान किया गया है.
लखीसराय में राशन कार्ड वितरण
लखीसराय में आज सरकार राशन रार्ड का वितरण किया जाएगा. जीविका समूह की ओर से सर्वेक्षित रिपोर्ट के अनुसार से कटिहार के 80 पंचायतों में 35,534 परिवारों का चयन किया गया है.
CBSE लंबित एग्जाम पर सुनवाई
CBSE की लंबित परीक्षा मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि कोविड-19 को लेकर परीक्षा टल गई थी. लेकिन अब सीवीएसई और केंद्र ने कोर्ट को कहा कि लंबित एग्जाम 1 से 15 जुलाई के बीच लिया जाए.
आज भारत लौटेंगे रक्षा मंत्री
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज भारत लौटेंगे. बता दें कि रक्षा मंत्री रूस में आयोजित विजय परेड में हिस्सा लेने गए थे.
AIIMS में ओपीडी सेवा आज से शुरू
आज से दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में ओपीडी सेवा फिर से बहाल हो जाएगी. लेकिन इस दौरान एक विभाग सिर्फ करीब 15 मरीज को देख सकेगा. बता दें कि कोरोरा वायरस की वजह से ओपीडी सेवा बंद थी.