- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटनाः दिल्ली नगर निगम चुनाव और आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार पर तंज कसने के बाद अब भोजपुरी (Bhojpuri Singer Neha Singh) की मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने पटना नगर निगम का हाल बताया है. बिहार नगर निगम चुनाव को लेकर भी नेहा ने नया गीत गाया है, जिसमें उन्होंने पटना की मेयर पर जमकर निशाना साधा है. नेहा का ये गाना यू ट्यूब पर खूब वारल हो रहा है. उन्होंने अपने इस गाने को ट्वीट कर लिखा 'हमके चाही क्लीन पटना, चाही हमके ग्रीन पटना'.
ये भी पढ़ेंः हाथ जोड़े बेरोजगार सुना कल्कि अवतार..! नेहा सिंह राठौर का 'सरकार' पर निशाना
-
हमके चाही क्लीन पटना
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) December 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चाही हमके ग्रीन पटना...#NehaSinghRathore #patna #patnamunicipal #Election2022 #नगरनिगम #नगरनिगमचुनाव #चुनाव #पटना #पटनामेयर #vote #righttovote pic.twitter.com/bnKly1rRQ5
">हमके चाही क्लीन पटना
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) December 17, 2022
चाही हमके ग्रीन पटना...#NehaSinghRathore #patna #patnamunicipal #Election2022 #नगरनिगम #नगरनिगमचुनाव #चुनाव #पटना #पटनामेयर #vote #righttovote pic.twitter.com/bnKly1rRQ5हमके चाही क्लीन पटना
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) December 17, 2022
चाही हमके ग्रीन पटना...#NehaSinghRathore #patna #patnamunicipal #Election2022 #नगरनिगम #नगरनिगमचुनाव #चुनाव #पटना #पटनामेयर #vote #righttovote pic.twitter.com/bnKly1rRQ5
लोगों को काफी पसंद आ रहा गानाः नेहा राठौर के गाने के बोल हैं, देख-देख पटना सहरिया हो, जिया जर जाए हमार' (dekh dekh Patna Sahariya Ho Jiya jar Jaye Hamar), जाम लागल बा एहर ओहरिया हो, 'जिया जर जाए हमार'. पटना नगर निगम की बदहाल व्यवस्था और मेयर पर तंज कसते हुए नेहा राठौर कहती हैं- मैडम बचावे जेसीबी के तेल हो, बेटवा सम्हारे सब सियासी खेल हो, अबकी इनके निकाला बहरिया हो, जिया जर जाए हमार'. नेहा का ये गाना बिहार के लोगों को खूब पसंद आ रहा है. आपको बता दें कि नेहा अपने गाने 'बिहार में का बा' से सुर्खियों में आईं थीं. जिसके बाद उन्होंने सरकार और शासन व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कई गाने गाए, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
दिल्ली नगर निगम चुनाव पर भी गाया था गानाः आपको बता दें कि इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने दिल्ली में हुए नगर निगम के चुनाव को लेकर भी गीत गाया था. इसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार पर जमकर तंज कसा था. नेहा सिंह राठौर ने नए गाने का टाइटल 'आईल एमसीडी इलेक्शन, AAP के भटकल डायरेक्शन' दिया था. इस गीत में नेहा सिंह राठौर ने प्रदूषण, पराली, एलजी से तनातनी और नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो की मांग सहित दूसरे मुद्दों का जिक्र किया है. इसके अलावा नेहा ने कहा था कि "एक ओर खुलल पाठशाला दूसर ओर मधुशाला".
बिहार के कैमूर की रहने वाली हैं नेहाः आपको बता दें कि पहले बिहार और बाद में यूपी में 'का बा' गाना गाकर सोशल मीडिया पर गदर मचाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर मूल रूप से बिहार के कैमूर की रहने वाली हैं, उनकी शादी इसी साल यूपी में हुई है. उनके पति हिमांशु सिंह हैं, जो एक राइटर भी हैं. नेहा ने लोकसंगीत को काफी नई ऊंचाईयां दी हैं, वो अपने बेबाक गानों के लिए जानी जाती हैं, सोशल मीडिया पर उनके लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं. नेहा अक्सर अपने गानों के जरिए बिहार और केंद्र की स्ता पर तिखा प्रहार करती हैं. एक बार फिर उन्होंने बिहार नगर निगम चुनाव को लेकर पटना शहर का हाल बताया है. नेहा अपने गानों के जरिए समाज में हो रही अच्छाई और बुराई को जनता के बीच लाती रहती हैं.