पटना: भोजपुरी की सक्सेस सिंबल अक्षरा सिंह का नया गाना 'पिया के झुलुफिया' आज रिलीज (Piya Ke Jhulufia released) हो गया है. यह गाना टीसीरीज भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज होने के बाद से यह गाना खूब ट्रेंड कर रहा है. इस गाने ने अक्षरा के फैंस को दीवाना बना दिया है. अक्षरा सिंह इंडस्ट्री की एकमात्र ऐसी फीमेल सुपरस्टार या रॉकस्टार हैं, जिनका जलवा सिनेमाघरों से लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ स्टेज परफॉर्मेंस में भी देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें- पवन सिंह की टूटी शादी तो अक्षरा सिंह बोलीं- ‘अब किसका घर जलाओगे’
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अक्षरा सिंह का नया गाना रिलीज: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अक्षरा का क्रेज इस कदर है कि उनके गानों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और जब गाना रिलीज होता है तो उनके गानों के भी उसके नंबर काफी तेजी से बढ़ते हैं. यही वजह है कि जब गाना 'पिया के झुलुफिया' रिलीज हुआ, उसके बाद से अब तक गाने को डेढ़ मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट: अक्षरा सिंह ने इस गाने की रिलीज के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि एक नई कोशिश आपके लिए हर दिन और भोजपुरी के लिए भी. आपको बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी और अपने काम के प्रति बेहद संजीदा रहती हैं. तभी उनके काम की हर जगह बेहद सराहना भी होती है और लोग उन्हें खूब पसंद भी करते हैं. ऐसे में अक्षरा के गाने पर भी उसका आना लाजमी है. अक्षरा इन दिनों इंडस्ट्री की लीडिंग दिवा है जिनकी डिमांड हर जगह बेहद ज्यादा है.
गाना ने मचाया धमाल: यही वजह है कि जब अक्षरा का गाना 'पिया के झुलुफिया' रिलीज हुआ, तब एक बार फिर से उनके फैंस और और भोजपुरी संगीत प्रेमी उनके इस गाने पर खूब गदगद हैं और उसे बार-बार सुन भी रहे हैं. इस भोजपुरी फोक में अक्षरा की सुरीली आवाज किसी का भी दिल जितने को काफी है. म्यूजिक वीडियो में अक्षरा के साथ करण खन्ना की केमिस्ट्री खूब भा रही है. गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह जबकि लिरिक्स विक्की रोशन का है. कोरियोग्राफी डैनी और कुंजन ने की है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
ये भी पढ़ें- 'पानी-पानी' में जैकलीन को टक्कर देने के बाद अक्षरा ने कराया फोटोशूट, कह दी बड़ी बात