ETV Bharat / state

23 सितंबर को रिलीज होगी ‘नाच बैजू नाच’, लौंडा नाच करते नजर आएंगे भोजपुरी स्टार निरहुआ - ईटीवी भारत न्यूज

भोजपुरी फिल्म 'नाच बैजू नाच' (Bhojpuri Film Naach Baiju Naach) देश भर के सिनेमाघरों में 23 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म से बिहार के विलुप्त होते लोक डांस 'लौंडा नाच' को फिर से प्रसिद्धि मिलेगी.

नाच बैजू नाच
नाच बैजू नाच
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 1:11 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 1:17 PM IST

पटनाः दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Nirahua) स्टारर फिल्म 'नाच बैजू नाच' रिलीज होने के लिए तैयार है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. कल यानी 23 सितंबर (Naach Baiju Naach Release On 23rd September) को ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक लाल विजय शाहदेव का कहना कि इस फिल्म को दर्शक अपने परिवार के साथ देख सकेंगे और एक बार फिर से भोजपुरी फिल्म से जुड़ेंगे. फिल्म में भोजपुरी लोक गीतों की भरमार है, इसका संगीत चंदन तिवारी और दीपक श्रेष्ठ ने दिया है, फिल्म की पटकथा भी शानदार है.

ये भी पढ़ेंः आम्रपाली के चक्कर में भिड़े सुपरस्टार, खेसारी और निरहुआ के बीच क्यों आई 'गोली-बम' की नौबत !

ट्रेलर की रवि किशन और मनोज तिवारी ने की तारीफः हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर दिल्ली में रिलीज़ किया गया था, जिसे दर्शकों का अपार समर्थन मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर रवि किशन और मनोज तिवारी को भी पसंद आया और उन्होंने इसकी तारीफ की. फ़िल्म में कई बड़े कलाकारों ने काम किया है, जिसमें मुख्य रूप से ख़ुशबू शर्मा, प्रगति चौरसिया, दधि पांडेय, नीतू पांडेय, रवि झाँकल, कीयारा कंठेवाल, नीलम पांडेय, उल्हास कुदवा, फूल सिंह, विनोद आनंद, ललित कुमार हैं. इस फिल्म में आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ लौंडा नाच करते नजर आएंगे. जो इस फिल्म में मुख्य भुमिका निभा रहे हैं

फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजारः 23 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म 'नाच बैजू नाच' बिहार की लुप्त होती लोक कला 'लौंडा नाच' पर आधारित भोजपुरी फिल्म है. फिल्म का निर्माण मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले निर्माता और निर्देशक लेखक लाल विजय शाहदेव ने किया है. जो सामाजिक मुद्दों और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं. अब उनकी इस नई फिल्म 'नाच बैजू नाच' से भोजपुरी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फूलमनिया से हुई थी शाहदेव की पहचानः आपको बता दें कि लाल विजय शाहदेव झारखंड के लोहरदगा से संबंध रखते हैं, उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं में सबसे पहले झारखंड के नागपुरी भाषा पर 'फूलमनिया' नामक फ़िल्म बनाई थी, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था. यह फिल्म झारखंड की ज्वलंत मुद्दे डायन प्रथा पर आधारित थी. पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 2019 में उन्हें झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया था. श्री शाहदेव किस्को प्रखंड के हेसापीढ़ी गांव से निकलकर मुंबई में ढाई दशक से फिल्म-सीरियल निर्माण-निर्देशन कर रहे हैं. झारखंड में वो पिछले चार सालों से लगातार टीवी सीरियल और फिल्म्स की शूटिंग कर रहे हैं. श्री शाहदेव को यह सम्मान झारखंड का नाम देश विदेश में प्रचारित करने के लिए दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः खो गया भिखारी ठाकुर के नाच मंडली का बिदेसिया: पद्म श्री रामचंद्र मांझी का निधन

पटनाः दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Nirahua) स्टारर फिल्म 'नाच बैजू नाच' रिलीज होने के लिए तैयार है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं. कल यानी 23 सितंबर (Naach Baiju Naach Release On 23rd September) को ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक लाल विजय शाहदेव का कहना कि इस फिल्म को दर्शक अपने परिवार के साथ देख सकेंगे और एक बार फिर से भोजपुरी फिल्म से जुड़ेंगे. फिल्म में भोजपुरी लोक गीतों की भरमार है, इसका संगीत चंदन तिवारी और दीपक श्रेष्ठ ने दिया है, फिल्म की पटकथा भी शानदार है.

ये भी पढ़ेंः आम्रपाली के चक्कर में भिड़े सुपरस्टार, खेसारी और निरहुआ के बीच क्यों आई 'गोली-बम' की नौबत !

ट्रेलर की रवि किशन और मनोज तिवारी ने की तारीफः हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर दिल्ली में रिलीज़ किया गया था, जिसे दर्शकों का अपार समर्थन मिल रहा है. फिल्म का ट्रेलर रवि किशन और मनोज तिवारी को भी पसंद आया और उन्होंने इसकी तारीफ की. फ़िल्म में कई बड़े कलाकारों ने काम किया है, जिसमें मुख्य रूप से ख़ुशबू शर्मा, प्रगति चौरसिया, दधि पांडेय, नीतू पांडेय, रवि झाँकल, कीयारा कंठेवाल, नीलम पांडेय, उल्हास कुदवा, फूल सिंह, विनोद आनंद, ललित कुमार हैं. इस फिल्म में आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ लौंडा नाच करते नजर आएंगे. जो इस फिल्म में मुख्य भुमिका निभा रहे हैं

फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजारः 23 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही फिल्म 'नाच बैजू नाच' बिहार की लुप्त होती लोक कला 'लौंडा नाच' पर आधारित भोजपुरी फिल्म है. फिल्म का निर्माण मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले निर्माता और निर्देशक लेखक लाल विजय शाहदेव ने किया है. जो सामाजिक मुद्दों और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जाते हैं. अब उनकी इस नई फिल्म 'नाच बैजू नाच' से भोजपुरी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फूलमनिया से हुई थी शाहदेव की पहचानः आपको बता दें कि लाल विजय शाहदेव झारखंड के लोहरदगा से संबंध रखते हैं, उन्होंने क्षेत्रीय भाषाओं में सबसे पहले झारखंड के नागपुरी भाषा पर 'फूलमनिया' नामक फ़िल्म बनाई थी, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा था. यह फिल्म झारखंड की ज्वलंत मुद्दे डायन प्रथा पर आधारित थी. पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 2019 में उन्हें झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया था. श्री शाहदेव किस्को प्रखंड के हेसापीढ़ी गांव से निकलकर मुंबई में ढाई दशक से फिल्म-सीरियल निर्माण-निर्देशन कर रहे हैं. झारखंड में वो पिछले चार सालों से लगातार टीवी सीरियल और फिल्म्स की शूटिंग कर रहे हैं. श्री शाहदेव को यह सम्मान झारखंड का नाम देश विदेश में प्रचारित करने के लिए दिया गया था.

ये भी पढ़ेंः खो गया भिखारी ठाकुर के नाच मंडली का बिदेसिया: पद्म श्री रामचंद्र मांझी का निधन

Last Updated : Sep 22, 2022, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.