पटना : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह आजकल खेतों में घास काटती नजर आ रही है. जी हां, इन दिनों अक्षरा सिंह का घास काटते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह हरे-भरे खेत में घास काटती और मस्ती करती दिख रही हैं. यह वीडियो खुद अभिनेत्री ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि वह घास काटना सीख रही हैं.
ये भी पढ़ें : Akshara Singh Exclusive : गुंजन सिंह और पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर अक्षरा सिंह बोली..'मैं इनलोगों को जानती तक नहीं'
शूटिंग के दौरान घास काटने लगी अक्षरा : अक्षरा सिंह के घास काटने वाले इस वीडियो की कहानी असल में अलग ही है. दरअसल, अक्षरा अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए किसी हरे-भरे खेत में पहुंची थी. वहां खेतों में पहले से कई महिलाएं घास काट रही थी. फिर क्या, भोजपुरी क्वीन भी उन महिलाओं के पास झट से पहुंच गई और उनसे घास काटने की बारीकियां सिखाने का आग्रह किया. उनके इस मासूम आग्रह से पहले तो खेतों में काम कर रही महिला झेंप गई. फिर उन्हें कटनी करना सिखाना शुरू कर दिया.
भैंस को खिलाने के लिए काटी घास : इसके बाद अक्षरा सिंह हाथों में हंसिया लेकर घास काटने की कोशिश करने लगी. साथ ही पास में बैठी महिला से घास काटने के लिए हंसिया पकड़ने का तरीका और घास को कैसे पकड़े ये सारी चीजें पूछने लगी. इसके बाद वह घास काटने लगीं और महिला से बोलीं कि घास काटकर क्या कीजिएगा, इस पर महिला ने बताया कि घास भैंस को खिलाएंगे, तो अक्षरा खिलखिलाकर हंसने लगी.
सोशल मीडिया पर शेयर किया घास काटने का अनुभव : अक्षरा ने महिला के साथ खेत में घास काटते हुए काफी बातचीत भी की. उन्होंने महिला से कहा कि "आप पहले बताती तो मैं आपकी मदद कर देती. फिल्म की शूटिंग करने के साथ-साथ आपका घास भी काट देती. अब मुझे घास काटने दीजिए, मैं आपको घास काटकर देती हूं." अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टा पर घास काटने के इस अनुभव को साझा करते हुए लिखा है कि शूटिंग के दौरान एक नया काम सीखने को मिला.
शुरू से नई चीज सीखने की रही है ललक : अपने इंस्टा पोस्ट पर अक्षरा ने लिखा है कि आज मैंने कटनी करना सीखा. इसमें मुझे बहुत मजा आया. आपलोगों से नई चीजें सीखकर अच्छा लगा, आई लव यू. आगे उन्होंने लिखा कि वह बचपन से ही मेहनती और प्रतिभाशाली हैं. किसी नई चीज को सीखने की हमेशा उनमें जिज्ञासा बनी रहती है. वह मेहनत करने से कभी भी पीछे नहीं हटती हैं. यही कारण है कि आज सबकी चहेती बनी हुई हैं.