पटना: भोजपुरी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग और अदाओं से फैंस का दिल चुराने वाली भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी को गंदे-गंदे मैसेज आ रहे हैं, जिसमें बेहद ही गंदी और ओछी भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इन मैसेज से एक्ट्रेस इतनी परेशान हो गई हैं कि उन्होंने मुंबई पुलिस से मदद मांगी है. उनके पोस्ट पर फैंस रिएक्ट कर रहे हैं और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rani Chatterjee : ऐसा लगता है गुस्से में किसी को शूट करना चाहती हैं अभिनेत्री रानी चटर्जी, जानें क्यों
क्यों भड़क गईं भोजपुरी क्वीन?: रानी चटर्जी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक यूजर की आईडी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. अभिनेत्री ने सुरेश कुमार झा नाम के इस यूजर को लेकर लिखा, 'फिर नई फेक आईडी से तुम आ गई. अब तुम तैयार हो जाओ जेल जाने के लिए.' एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से हेल्प मांगते हुए लिखा कि मैसेज करने वालों को जल्द रोका जाए.
![क्यों भड़क गईं भोजपुरी क्वीन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-08-2023/19235762_rani.jpg)
एक्टिंग के साथ-साथ फैशन की भी 'रानी': भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी अभिनय के साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी चर्चित हैं. वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अक्सर वह दिलचस्प पोस्ट करती हैं, जिस पर फैंस दमकर रिएक्शन भी देते हैं. वहीं उनकी दिलकश तस्वीरों पर भी उनके फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.
भोजपुरी क्वीन हैं रानी चटर्जी: भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी काफी चर्चित नाम है. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. ससुरा बड़ा पैसावाला, देवरा बड़ा सतावेला, रानी नंबर 786 और सीता जैसे फिल्मों में न केवल उनकी एक्टिग की सराहना हुई, बल्कि उनको भोजपुरी क्वीन भी कहा जाने लगाय उनका असली नाम सबिहा शेख है.