पटना: बाबा बागेश्वर का आज पटना के नौबतपुर में अंतिम दिन का कार्यक्रम चल रहा है. कार्यक्रम के बाद धीरेंद्र शास्त्री की पटना से वापसी हो जाएगी. बागेश्वर सरकार के दरबार में 13 मई से लेकर 17 मई यानी कि आजतक कई बड़ी हस्तियों के साथ ही आम जनता का सैलाब उमड़ पड़ा. सभी बाबा के दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भोजुपरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह बाबा के दरबार में मौजूद हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अक्षरा अपनी मधुर आवाज में बागेश्वर बाबा को भजन सुना रही हैं. इस वीडियो में केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भी बाबा के दरबार में नजर आ रहे हैं.
बाबा बागेश्वर के दरबार में अक्षरा सिंह: अक्षरा ने बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि जिनको दुनिया सुनने के लिए बेताब है.. उन्होंने मुझे सुन लिया बहुत बड़ी बात है. अक्षरा के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. अक्षरा सिंह ही नहीं बल्कि बाबा बागेश्वर से भोजपुरी हीरो पवन सिंह भी मुलाकात करने पहुंचे. पवन सिंह ने बागेश्वर बाबा से गुपचुप तरीके से मुलाकात की ताकि किसी को पता ना चल सके. पवन होटल पानाश के पीछे वाले रास्ते से सीधा बाबा के पास पहुंचे और उनके पास अपनी अर्जी लगवाई.
यूजर्स वीडियो पर कर रहे कमेंट: अक्षरा सिंह के वीडियो पर यूजर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है दीदी आप के लिए इज्जत 1000 गुना बढ़ गई है. कुछ यूजर्स अक्षरा की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं. लेकिन अक्षरा सिंह का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बाबा बागेश्वर भी अक्षरा की सुरीली आवाज में भजन सुनते इस वीडियो में देखे जा सकते हैं. इस दौरान वीडियो में अश्विनी चौबे के साथ ही कई और लोग भी नजर आ रहे हैं.
बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम: 13 मई को बाबा बागेश्वर का पटना के नौबतपुर में कार्यक्रम शुरू हुआ था. पांच दिनों के इस कार्यक्रम में बाबा के दरबार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. 17 मई को बाबा बिहार से वापस लौट जाएंगे. इन पांच दिनों में हनुमंत कथा सुनने के लिए देश के कोने कोने से लोग पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ पहुंचे. प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. बाबा बागेश्वर के बिहार आने के साथ ही इसपर सियासत भी खूब हुई. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चलता रहा. बागेश्वर सरकार के कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की भूमिका काफी अहम देखने को मिली. मनोज तिवारी ने 13 मई को बाबा खुद कार ड्राइव कर बाबा को होटल तक पहुंचाया था.उसके बाद से बागेश्वर बाबा के दरबार में आम जनता के साथ ही खास लोग भी नजर आ रहे हैं.