ETV Bharat / state

'हम बेलत रही तू फुलावत रहा', गाने में पत्नी संग रोटी बनाते नजर आए समर सिंह - समर सिंह के नए भोजपुरी गाने

यू्ट्यूब चैनल पर इन दिनों भोजपुरी गाने खूब पसंद किए जा रहे हैं, खेसारी, पवन और अक्षरा के बाद अब फेमस एक्टर समर सिंह (Bhojpuri Actor Samar Singh) का नया भोजपुरी सॉन्ग ‘हम बेलत रही तू फुलावत रहा’ लोगों को खूब नजर आ रहा है, जिसमें समर अपनी पत्नी को खुश करने के लिए घर के सारे काम करते नजर आ रहे हैं.

हम बेलत रही तू फुलावत रहा
हम बेलत रही तू फुलावत रहा
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 12:12 PM IST

भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर समर सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग (Latest Bhojpuri Song) ‘हम बेलत रही तू फुलावत रहा’ (Hum Belat Rahi Tu Fulawat Raha) रिलीज हो गया है. जिसमें वो रोटी बनाते नजर आ रहें हैं, इस गाने में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस सोना पांडे भी उनके साथ रोटी बनाती नजर आ रही हैं. या यूं कहें कि समर सिंह रोटी बेल रहे हैं और सोना पांडे रोटी सेक रहीं है. वैसे तो गाने के बोल से ही ये स्पष्ट हो गया है कि इस गाने में रोटी केंद्र बिंदू में है.

ये भी पढ़ेंः समर सिंह का भोजपुरी गाना 'पलंगिया कइले बा पागल' में आकांक्षा दुबे ने ढाया कहर !

कलाकारों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री ः इस गाने में दोनों ही कलाकारों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. हर बार की तरह ही इस गाने में भी उनका देसी अंदाज देखने के लिए मिल रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाना यू्ट्यूब चैनल पर खूब वायरल हो रहा है. ये गाना समर सिंह के ऑफिशियल यू्ट्यूब चैनल की ओर से रिलीज किया गया है. जिसमें वो अपनी ऑनस्क्रीन वाइफ एक्ट्रेस सोना पांडे (Actress Shona Pandey) के साथ चूल्हे पर खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वो सिल-बट्टे पर मसाला भी पीसते नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग में वो अपनी पत्नी के सुख-दुख में साथ देने की बात भी कर रहे हैं और उनकी हर काम में मदद कर रहे हैं.

पहली बार पर्दे पर दिखा ये अंदाजः गाना ‘हम बेलत रही तू फुलावत रहा’ को समर सिंह और सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. दोनों की आवाज को काफी पसंद किया जा रहा है. उनका ये अंदाज पहली बार पर्दे पर देखने को मिला है, जो उनके अब तक के अंदाज से एकदम अलग है. गाने एक्टर कुर्ता पायजामा और सिर पर गमछा बांधे नजर आए हैं. वहीं, एक्ट्रेस सोना पांडे चूल्हे पर रोटी बनाते हुए नजर आ रही हैं. इसमें उन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. एक्टर रोटी बेल रहे हैं तो एक्ट्रेस सोना चूल्हे पर रोटी सेंक रही हैं. इस बीच उनका कमाल का स्टेप देखा जा सकता है.

चर्चा में रहे कई नवरात्रि गानेः आपको बता दें कि इसके पहले समर सिंह अपने नवरात्रि गानों को लेकर चर्चा में थे. इसमें ‘कमाई हमही उड़ाईब’, ‘बाबा लगवले निमिया के पेड़वा’, ‘आई जाईतु ए मईयां हमरी अगनवा’ और ‘तू जलेबी हम टिकुली बेचब’ जैसे हिट गाने रिलीज किए गए थे. उनके हर गानों पर दर्शकों ने ढेर सारा प्यार लुटाया था. वहीं, सॉन्ग ‘हम बेलत रही तू फुलावत रहा’ के लिरिक्स सोनू पांडे ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर एडिआर आंनद हैं. डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल हैं. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्शन हैं.

भोजपुरी सिनेमा के फेमस एक्टर समर सिंह का नया भोजपुरी सॉन्ग (Latest Bhojpuri Song) ‘हम बेलत रही तू फुलावत रहा’ (Hum Belat Rahi Tu Fulawat Raha) रिलीज हो गया है. जिसमें वो रोटी बनाते नजर आ रहें हैं, इस गाने में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस सोना पांडे भी उनके साथ रोटी बनाती नजर आ रही हैं. या यूं कहें कि समर सिंह रोटी बेल रहे हैं और सोना पांडे रोटी सेक रहीं है. वैसे तो गाने के बोल से ही ये स्पष्ट हो गया है कि इस गाने में रोटी केंद्र बिंदू में है.

ये भी पढ़ेंः समर सिंह का भोजपुरी गाना 'पलंगिया कइले बा पागल' में आकांक्षा दुबे ने ढाया कहर !

कलाकारों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री ः इस गाने में दोनों ही कलाकारों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. हर बार की तरह ही इस गाने में भी उनका देसी अंदाज देखने के लिए मिल रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. गाना यू्ट्यूब चैनल पर खूब वायरल हो रहा है. ये गाना समर सिंह के ऑफिशियल यू्ट्यूब चैनल की ओर से रिलीज किया गया है. जिसमें वो अपनी ऑनस्क्रीन वाइफ एक्ट्रेस सोना पांडे (Actress Shona Pandey) के साथ चूल्हे पर खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वो सिल-बट्टे पर मसाला भी पीसते नजर आ रहे हैं. इस सॉन्ग में वो अपनी पत्नी के सुख-दुख में साथ देने की बात भी कर रहे हैं और उनकी हर काम में मदद कर रहे हैं.

पहली बार पर्दे पर दिखा ये अंदाजः गाना ‘हम बेलत रही तू फुलावत रहा’ को समर सिंह और सिंगर शिल्पी राज ने गाया है. दोनों की आवाज को काफी पसंद किया जा रहा है. उनका ये अंदाज पहली बार पर्दे पर देखने को मिला है, जो उनके अब तक के अंदाज से एकदम अलग है. गाने एक्टर कुर्ता पायजामा और सिर पर गमछा बांधे नजर आए हैं. वहीं, एक्ट्रेस सोना पांडे चूल्हे पर रोटी बनाते हुए नजर आ रही हैं. इसमें उन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. एक्टर रोटी बेल रहे हैं तो एक्ट्रेस सोना चूल्हे पर रोटी सेंक रही हैं. इस बीच उनका कमाल का स्टेप देखा जा सकता है.

चर्चा में रहे कई नवरात्रि गानेः आपको बता दें कि इसके पहले समर सिंह अपने नवरात्रि गानों को लेकर चर्चा में थे. इसमें ‘कमाई हमही उड़ाईब’, ‘बाबा लगवले निमिया के पेड़वा’, ‘आई जाईतु ए मईयां हमरी अगनवा’ और ‘तू जलेबी हम टिकुली बेचब’ जैसे हिट गाने रिलीज किए गए थे. उनके हर गानों पर दर्शकों ने ढेर सारा प्यार लुटाया था. वहीं, सॉन्ग ‘हम बेलत रही तू फुलावत रहा’ के लिरिक्स सोनू पांडे ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर एडिआर आंनद हैं. डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल हैं. कोरियोग्राफर बॉबी जैक्शन हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.