ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest News: होली के रंग में डूबे खेसारी और आस्था, गाना देख फैंस ने कहा- बवाल है - भोजपुरी गीत 2023

खेसारी लाल यादव और आस्था सिंह का एक लेटेस्ट भोजपुरी होली गीत 'हाला भईल होली में' यू ट्यूब पर बवाल मचा रखा है. लोग इस गाने को बार-बार देख रहे हैं. हालांकि होली का पर्व आने में अभी समय है, लेकिन होली के गानों में लोग अभी से डूब गए हैं.

खेसारी लाल यादव के साथ आस्था सिंह
खेसारी लाल यादव के साथ आस्था सिंह
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 7:29 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः होली का त्योहार भोजपुरी के होली गीतों के बिना अधुरा है. होली आते ही सोशल मीडिया पर होली गानों की धूम मच जाती है. हालांकि अभी होली आने में 1 महीने का समय है, लेकिन होली के गीत धड़ा-धड़ रिलीज होने लगे हैं. इसी बीच भोजपुरी के मेगा स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गीत 'हाला भईल होली में' रिलीज के साथ ही धूम मचा रहा है.

ये भी पढ़ेंः खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का 'लागेलु जहर...' सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

गाने की खूब काफी तारीफ कर रहे फैंसः आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का लेटेस्ट भोजपुरी होली गाना 'हाला भईल होली में' रिलीज हुआ है और यह गाना रिलीज के साथ ही हंगामा मचा रहा है. यू ट्यूब पर गाने के वीडियो को देखकर हर कोई होली के रंग में रंग गया है. गाने में खेसारी लाल यादव के साथ आस्था सिंह नजर आ रही हैं. जो इस सान्ग में बेहद खूबसूरत नजर आई हैं. दोनों एक एक दूसरे को रंग लगाते और मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं, जिसे देख उनके फैंस इस गाने की खूब काफी तारीफ कर रहे हैं.

खेसारी और आस्था की जोड़ी काबिले तारीफ: गाना 'हाला भईल होली में' ब्लू बिट्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज के बाद से अब तक इसे 542,495 से ज्यादा बार देखा गया है और इसे 73 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. खेसारी लाल यादव और आस्था सिंह की जोड़ी इस गाने में काबिले तारीफ है. दोनों की केमिस्ट्री सुपर से उपर वाली है. लोग इस गाने को बार-बार देखने पर मजबूर है. खेसारी लाल की दमदार आवाज गाने को काफी लोतप्रिय बना रही है.

खेसारी के अंदाज ने लोगों को बनाया दीवानाः इस वीडियो सॉन्ग के बोल पवन पांडे और सूरज सिंह ने लिखे हैं और इसका संगीत दीपक दिलकश ने दिया है. जबकि लक्की विश्वकर्मा और उनकी टीम ने गाने को कोरियोग्राफ और डायरेक्ट किया है. इस वीडियो को एलएल वीडियो लैब में एडिट भी किया गया है. गाने में खेसारी लाल यादव की आवाज और अंदाज दोनों ने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. इस होली सॉन्ग पर लोग अभी से ही झूमते नजर आ रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः होली का त्योहार भोजपुरी के होली गीतों के बिना अधुरा है. होली आते ही सोशल मीडिया पर होली गानों की धूम मच जाती है. हालांकि अभी होली आने में 1 महीने का समय है, लेकिन होली के गीत धड़ा-धड़ रिलीज होने लगे हैं. इसी बीच भोजपुरी के मेगा स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गीत 'हाला भईल होली में' रिलीज के साथ ही धूम मचा रहा है.

ये भी पढ़ेंः खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का 'लागेलु जहर...' सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

गाने की खूब काफी तारीफ कर रहे फैंसः आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का लेटेस्ट भोजपुरी होली गाना 'हाला भईल होली में' रिलीज हुआ है और यह गाना रिलीज के साथ ही हंगामा मचा रहा है. यू ट्यूब पर गाने के वीडियो को देखकर हर कोई होली के रंग में रंग गया है. गाने में खेसारी लाल यादव के साथ आस्था सिंह नजर आ रही हैं. जो इस सान्ग में बेहद खूबसूरत नजर आई हैं. दोनों एक एक दूसरे को रंग लगाते और मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं, जिसे देख उनके फैंस इस गाने की खूब काफी तारीफ कर रहे हैं.

खेसारी और आस्था की जोड़ी काबिले तारीफ: गाना 'हाला भईल होली में' ब्लू बिट्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज के बाद से अब तक इसे 542,495 से ज्यादा बार देखा गया है और इसे 73 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. खेसारी लाल यादव और आस्था सिंह की जोड़ी इस गाने में काबिले तारीफ है. दोनों की केमिस्ट्री सुपर से उपर वाली है. लोग इस गाने को बार-बार देखने पर मजबूर है. खेसारी लाल की दमदार आवाज गाने को काफी लोतप्रिय बना रही है.

खेसारी के अंदाज ने लोगों को बनाया दीवानाः इस वीडियो सॉन्ग के बोल पवन पांडे और सूरज सिंह ने लिखे हैं और इसका संगीत दीपक दिलकश ने दिया है. जबकि लक्की विश्वकर्मा और उनकी टीम ने गाने को कोरियोग्राफ और डायरेक्ट किया है. इस वीडियो को एलएल वीडियो लैब में एडिट भी किया गया है. गाने में खेसारी लाल यादव की आवाज और अंदाज दोनों ने लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. इस होली सॉन्ग पर लोग अभी से ही झूमते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.